- पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज, 20 जिलों के प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
तीसरे चरण के 20 जिलों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा है. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी 20 जिलों के डीएम को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं. तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में आज दो लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. - मुख्यमंत्री का निर्देश- मतदान कराने में कोरोना प्रोटोकाल का हर स्तर पर हो पालन
सोमवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाएगा. इसके लिए जरूरी सामान भी चुनाव कर्मियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. - पोलिंग पर पीठासीन अधिकारी के पैंट से निकली बीयर, वीडियो वायरल
कासगंज जिले में पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले ही शनिवार रात विवाद खड़ा हो गया. चुनाव संपन्न कराने पहुंचे पीठासीन अधिकारी की पैंट से कई केन बीयर निकली, जिससे जमकर हंगामा हुआ. - यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले, 208 मौतें
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 208 संक्रमितों की मौत हो गई. - निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का खर्च उठाएगी प्रदेश सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों का खर्च अब प्राइवेट अस्पतालों में भी वहन करेगी. सीएम ने निर्देश दिया है कि अगर सरकारी अस्पताल में बेड खाली नहीं है तो मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाए. इसका पूरा भुगतान सरकार करेगी. - प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक
प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद संगीत जगत में शोक की लहर है. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर समेत संगीत जगत से जुड़े कई लोगों ने ट्वीट कर शोक जताया. बता दें कि राजन मिश्र को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से अलंकृत किया जा चुका था. - 18 साल से ऊपर वालों का 1 मई से टीकाकरण, यूपी में 1 करोड़ डोज का प्रबंध
पूरे देश में 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगेगी. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से तैयारी में जुट गई है. सरकार के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ के अनुसार 1 करोड़ वैक्सीन डोज का प्रबंध किया जा रहा है. - 'कलयुगी' बेटे ने कोरोना संक्रमित मां को घर से निकाला, मौत
कोरोना काल में कानपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. 'कलयुगी' बेटे ने कोरोना संक्रमति अपनी मां को घर से बाहर निकाल दिया. घंटो तड़पने के बाद पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया. - लखनऊ पुलिस की करतूत सीसीटीवी में कैद
पुलिस की छवि सुधरे या महकमे की फजीहत हो इससे कुछ पुलिसकर्मियों को कोई फर्क नहीं पड़ता. रविवार को लखनऊ के बाजारखाला में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसने लखनऊ पुलिस की खूब किरिकिरी कराई. पुलिस की पूरी करतूत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. - मुख्तार अंसारी पर एक और मुकदमा दर्ज
मुख्तार अंसारी समेत अन्य 5 लोगों पर रविवार को सराय लखंसी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोप है कि मुख्तार अंसारी और अन्य आरोपियों ने विधायक निधि का दुरुपयोग कर स्कूल बनवाने के नाम से 25 लाख रुपये निकाले थे. जांच में यह सामने आया था कि जिस स्कूल के नाम पर विधायक निधि निकाली गई थी, वह कभी बनाया ही नहीं गया.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - uttar pradesh news
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 208 मौतें...पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज...सीएम योगी ने कहा-मतदान कराने में कोरोना प्रोटोकॉल का हर स्तर पर हो पालन...कोरोना संक्रमित मां को बेटे ने घर से निकाला, मौत...यहां पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें.
![पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... टॉप टेन न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11538368-thumbnail-3x2-image.jpg?imwidth=3840)
टॉप टेन न्यूज
- पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज, 20 जिलों के प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
तीसरे चरण के 20 जिलों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा है. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी 20 जिलों के डीएम को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं. तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में आज दो लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. - मुख्यमंत्री का निर्देश- मतदान कराने में कोरोना प्रोटोकाल का हर स्तर पर हो पालन
सोमवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाएगा. इसके लिए जरूरी सामान भी चुनाव कर्मियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. - पोलिंग पर पीठासीन अधिकारी के पैंट से निकली बीयर, वीडियो वायरल
कासगंज जिले में पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले ही शनिवार रात विवाद खड़ा हो गया. चुनाव संपन्न कराने पहुंचे पीठासीन अधिकारी की पैंट से कई केन बीयर निकली, जिससे जमकर हंगामा हुआ. - यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले, 208 मौतें
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 208 संक्रमितों की मौत हो गई. - निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का खर्च उठाएगी प्रदेश सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों का खर्च अब प्राइवेट अस्पतालों में भी वहन करेगी. सीएम ने निर्देश दिया है कि अगर सरकारी अस्पताल में बेड खाली नहीं है तो मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाए. इसका पूरा भुगतान सरकार करेगी. - प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक
प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद संगीत जगत में शोक की लहर है. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर समेत संगीत जगत से जुड़े कई लोगों ने ट्वीट कर शोक जताया. बता दें कि राजन मिश्र को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से अलंकृत किया जा चुका था. - 18 साल से ऊपर वालों का 1 मई से टीकाकरण, यूपी में 1 करोड़ डोज का प्रबंध
पूरे देश में 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगेगी. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से तैयारी में जुट गई है. सरकार के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ के अनुसार 1 करोड़ वैक्सीन डोज का प्रबंध किया जा रहा है. - 'कलयुगी' बेटे ने कोरोना संक्रमित मां को घर से निकाला, मौत
कोरोना काल में कानपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. 'कलयुगी' बेटे ने कोरोना संक्रमति अपनी मां को घर से बाहर निकाल दिया. घंटो तड़पने के बाद पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया. - लखनऊ पुलिस की करतूत सीसीटीवी में कैद
पुलिस की छवि सुधरे या महकमे की फजीहत हो इससे कुछ पुलिसकर्मियों को कोई फर्क नहीं पड़ता. रविवार को लखनऊ के बाजारखाला में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसने लखनऊ पुलिस की खूब किरिकिरी कराई. पुलिस की पूरी करतूत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. - मुख्तार अंसारी पर एक और मुकदमा दर्ज
मुख्तार अंसारी समेत अन्य 5 लोगों पर रविवार को सराय लखंसी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोप है कि मुख्तार अंसारी और अन्य आरोपियों ने विधायक निधि का दुरुपयोग कर स्कूल बनवाने के नाम से 25 लाख रुपये निकाले थे. जांच में यह सामने आया था कि जिस स्कूल के नाम पर विधायक निधि निकाली गई थी, वह कभी बनाया ही नहीं गया.