लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में यूपी चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर अपनी पहली फिजिकल रैली को संबोधित करेंगे. वह दूसरे चरण में बिजनौर से तीन जिलों के 21 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की 'जन चौपाल' एक हाइब्रिड रैली होगी, जिसमें एक हजार लोग मौजूद होंगे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी वहां उपस्थित रहेंगे. वहीं, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा स्थित रामलीला मैदान के पास जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक वो 11 बजे के करीब शाहजहांपुर पहुंचेंगे तो सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर, मेरठ और मुजफ्फरनगर में चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
इसके इतर बसपा सुप्रीमो मायावती आज बरेली सिटी के बिलासपुर रोड के समीप चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखनऊ व पश्चिम यूपी में चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इधर, बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आज आगरा और मथुरा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
इसे भी पढ़ें - भाजपा की एक और सूची जारी, बलिया से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया गया
एक नजर
- - प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज इटावा में प्रचार करेंगे.
- - कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज लखनऊ में नहीं रहेंगी.
- - प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज तमकुहीराज में रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप