लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज अलीगढ़ में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगी. अरसे से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस इस बार काफी उत्साहित है. प्रियंका व पार्टी के अन्य नेता हर जिले में पूरे जोश के साथ वोट मांग रहे हैं. जिलाध्यक्ष संतोष सिंह जादौन ने बताया कि अलीगढ़ में प्रियंका दोपहर करीब 12 बजे इगलास पहुंचेंगी. यहां पार्टी प्रत्याशी प्रीति धनगर के समर्थन में रोड-शो में शामिल होंगी. प्रियंका इगलास से करीब दो बजे अलीगढ़ पहुंचेंगी. यहां सबसे पहले सदर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मो. सलमान इम्तियाज के समर्थन में रोड शो में हिस्सा लेंगी. इसके बाद कोल सीट के प्रत्याशी विवेक बंसल के समर्थन में आयोजित रोड-शो करने के साथ ही डोर टू डोर कैंपेन भी करेंगी. वहीं, विवेक बंसल के चुनाव पर्यवेक्षक नदीफ गफूर ने बताया कि रोड शो के बाद शाम चार से छह बजे के मध्य मैरिस रोड स्थित शहनाई बैंक्वेट हाल में जनसभा होगी.
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हापुड़ सदर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. दोपहर करीब एक बजे नड्डा प्रभावी मतदाता संवाद को संबोधित करेंगे. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी विजयपाल आढ़ती के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन भी करेंगे. फिर वो मुरादाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
इसे भी पढ़ें - बसंत पंचमी पर क्यों की जाती है मां सरस्वती की पूजा? जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि
इधर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मथुरा में होंगे, जहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. बात सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की करें तो वो आज गोरखपुर में पूरे दिन प्रचार व बैठकों के बाद देर शाम लखनऊ के लिए निकलेंगे.
एक नजर
- - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पश्चिमी यूपी में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ चुनाव प्रचार व संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
- - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज इटावा में चुनाव प्रचार करेंगे.
- - बसपा अध्यक्ष मायावती आज सहारनपुर में रैली करेंगी.
- - रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास आठवले आझ शाम 4 बजे लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करेंगे.
- - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तमकुही राज में रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप