लखनऊः सर्दी का मौसम आ चुका है. बर्फीली हवाओ के साथ राजधानी में ठिठुरन भड़ गई है. तेज धूप के साथ मौसम सुहावना हो रहा है. इन दिनों टमाटर, लौकी, कद्दु, बैंगन , पालक व भिंडी समेत कई सब्जियों के भाव घट गए हैं. वहीं, परवल, तोराई लहसुन कीमतें ज्यादा होने के कारण डिमांड कम है.
मण्डी आढ़ती हिमांशु निगम की मानें तो स्थानीय मंडी में इन दिनों सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. इस वजह से दाम तेजी से कम हो रहे हैं. सब्जी मंडियो में आम आदमी के बजट के मुताबिक़ बिक रही है. दाम कम होने से मण्डी में सब्जी ला रहे किसानों की लागत भी नही निकल पा रही है. किसानों का कहना है कि पिछले हफ्ते बारिश से सब्जिया खराब हो गई जिससे लागत अधिक लग गई. इन दामों पर तो लागत निकलना भी मुश्किल हो रहा है.
मण्डी थोक भाव (किलो रुपए में)
अदरक-80
करेला-20
पालक-15
खीरा- 15
भिंडी-20
गाजर-20
शिमला मिर्च-30
गोभी- 10 रुपये पीस
टमाटर-30
मिर्ची-30
प्याज-40
लहसुन-240
बैंगन - 20
पत्ता गोभी- 6 रुपये पीस
सेम-20
कद्दू- 10
लौकी-12
परवल-30
नींबू-50
धनिया-30
आलू-14
फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)
अदरक-140
शिमला मिर्च- 40
आलू- 20
गोभी-15 रुपये पर पीस
टमाटर-40
मिर्च- 60
प्याज-45
लहसुन-350
बैंगन- 30
पत्तागोभी-15 रुपए प्रति पीस
सेम-30
कद्दू-20
लौकी-20
परवल- 50
नींबू- 80
करेला-50
पालक- 30
खीरा-30
भिंडी- 40
गाजर-30
तरोई-50
ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर: सीवरेज के बैक्टीरिया से दूर होगा मोटापा, बीएचयू में हो रहा शोध
ये भी पढ़ेंः नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाया, तीन पर मुकदमा