ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर होगी सियासी टक्कर, आज पीएम मोदी 'उड़ाएंगे' फाइटर प्लेन, सपा दौड़ाएगी साइकिल - लखनऊ

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है. हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते हम आपको यूपी की कुछ बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे. यूपी की आज की राजनीतिक हलचल और जानिए पल-पल का हाल.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सियासी टक्कर
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सियासी टक्कर
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 7:45 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 8:13 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. यह सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. बताया जा रहा है कि सुलतानपुर में एक्सप्रेस-वे पर 16 नवंबर को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्युलिस विमान से लैंड करेंगे.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को किया जाएगा समर्पित, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. यह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल को पश्चिमी यूपी से जोड़ता है. 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद 3.1 किलोमीटर पर जगुआर, मिराज-2000 और दो सुखोई एक्सप्रेसवे को छूकर गुजरेंगे. इस दौरान तीन सूर्य किरण के साथ एयरोबेटिक्स टीम कलाबाजी दिखाएगी.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर होगी सियासी टक्कर
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर होगी सियासी टक्कर

गाजीपुर से लखनऊ को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले रविवार को सुलतानपुर में भारतीय वायु सेना के विमान सी-130 हरक्यूलिस को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड कराया गया था. इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए.

बताया जा रहा है कि सुलतानपुर में एक्सप्रेस-वे पर 16 नवंबर को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्युलिस विमान से लैंड करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुलतानपुर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

सीएम योगी आदित्यनाथ सहित आलाधिकारी से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले निरीक्षण कर चुके हैं. 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद 16 नवंबर को 3.1 किलोमीटर पर जगुआर, मिराज-2000 और दो सुखोई एक्सप्रेसवे को छूकर गुजरेंगे. इस दौरान तीन सूर्य किरण के साथ एयरोबेटिक्स टीम कलाबाजी दिखाएगी.

इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पीएम मोदी की 'लैंडिंग' आज, लड़ाकू विमानों का जलवा, यूपी को मिलेगी बड़ी सौगात

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने राम राम जपना पराया माल अपना कर रही है. खैर, सपा के काम को भाजपा अपना बता रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 16 नवंबर को सांकेतिक रूप से फूल चढ़ाकर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद हम फिर कार्यक्रम बनाकर उस पर साइकिल से चलेंगे. सभी कार्यकर्ताओं से भी यह कहा गया है कि वह अपने जिले से एक्सप्रेस-वे पर साइकिल से चले.

अखिलेश यादव लखनऊ में रहेंगे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखनऊ के रहेंगे. बता दें कि अखिलेश यादव 16 नवंबर को आजमगढ़ से अपनी विजय रथ यात्रा की शुरूआत करने वाले थे. लेकिन, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को ही करने वाले हैं. ऐसे में प्रशासन ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी. इसके बाद वह 17 नवंबर को गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अपनी रथ यात्रा की शुरूआत करेंगे.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. यह सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. बताया जा रहा है कि सुलतानपुर में एक्सप्रेस-वे पर 16 नवंबर को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्युलिस विमान से लैंड करेंगे.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को किया जाएगा समर्पित, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. यह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल को पश्चिमी यूपी से जोड़ता है. 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद 3.1 किलोमीटर पर जगुआर, मिराज-2000 और दो सुखोई एक्सप्रेसवे को छूकर गुजरेंगे. इस दौरान तीन सूर्य किरण के साथ एयरोबेटिक्स टीम कलाबाजी दिखाएगी.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर होगी सियासी टक्कर
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर होगी सियासी टक्कर

गाजीपुर से लखनऊ को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले रविवार को सुलतानपुर में भारतीय वायु सेना के विमान सी-130 हरक्यूलिस को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड कराया गया था. इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए.

बताया जा रहा है कि सुलतानपुर में एक्सप्रेस-वे पर 16 नवंबर को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्युलिस विमान से लैंड करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुलतानपुर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

सीएम योगी आदित्यनाथ सहित आलाधिकारी से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले निरीक्षण कर चुके हैं. 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद 16 नवंबर को 3.1 किलोमीटर पर जगुआर, मिराज-2000 और दो सुखोई एक्सप्रेसवे को छूकर गुजरेंगे. इस दौरान तीन सूर्य किरण के साथ एयरोबेटिक्स टीम कलाबाजी दिखाएगी.

इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पीएम मोदी की 'लैंडिंग' आज, लड़ाकू विमानों का जलवा, यूपी को मिलेगी बड़ी सौगात

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने राम राम जपना पराया माल अपना कर रही है. खैर, सपा के काम को भाजपा अपना बता रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 16 नवंबर को सांकेतिक रूप से फूल चढ़ाकर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद हम फिर कार्यक्रम बनाकर उस पर साइकिल से चलेंगे. सभी कार्यकर्ताओं से भी यह कहा गया है कि वह अपने जिले से एक्सप्रेस-वे पर साइकिल से चले.

अखिलेश यादव लखनऊ में रहेंगे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखनऊ के रहेंगे. बता दें कि अखिलेश यादव 16 नवंबर को आजमगढ़ से अपनी विजय रथ यात्रा की शुरूआत करने वाले थे. लेकिन, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को ही करने वाले हैं. ऐसे में प्रशासन ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी. इसके बाद वह 17 नवंबर को गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अपनी रथ यात्रा की शुरूआत करेंगे.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 16, 2021, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.