लखनऊ: राजधानी में पहली बार डिफेंस एक्सपो 2020 के 11वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को शुरू हुए इस मेगा इवेंट की शुरुआत पीएम मोदी ने बटन दबाकर की. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम पर पूरे देश की निगाहें थी. वहीं कार्यक्रम में करीब 70 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिन्होंने भारत का लोहा माना.
गोमती रिवर फ्रंट पर मनोरम दृश्य
डिफेंस एक्सपो 2020 के सांस्कृतिक कार्यक्रम गोमती रिवरफ्रंट पर हो रहे हैं. गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का दूसरा दिन है, आज भी सेना अपने बैंड के साथ यहां मौजूद है और विभिन्न धुनों के साथ लखनऊवासियों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.
बनाए गए हैं सेल्फी प्वाइंट
लोगों को सेना के बारे में मालूम चले, इसलिए जगह-जगह पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. यहां बंकर और टैंक के साथ ही सेना के पुतले भी बनाए गए हैं, जहां पर लोग आसानी से अपनी सेल्फी ले सकते हैं.
नेवी कोस्ट गार्ड के जवान दिखाएंगे करतब
दोपहर में गोमती नदी पर कोस्टगार्ड, मार्कोस जवान अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित करेंगे. वहीं एक्सपो के पहले दिन भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. आज भी यह सिलसिला जारी रहेगा और लोगों को रोमांचित होने का मौका मिलेगा.
'मेक इन इंडिया' की थीम पर बन रहे हथियार
बुधवार को पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बात पर जोर दिया कि आने वाले समय में भारत एक शक्तिशाली देश बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा हमारा जोर मेक इन इंडिया पर है. सभी हथियार जो बनाए जा रहे हैं, वे मेक इन इंडिया की थीम पर बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका बजट बढ़ाकर करीब 35 हजार करोड़ किया जाएगा.