ETV Bharat / state

Technical University Lucknow में प्रवेश के लिए आज अंतिम मौका, अब तक 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने की रिपोर्टिंग - Admission in Technical University

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Technical University Lucknow) ने छात्रों की मांग को देखते हुए प्राइवेट कॉलेजों में फिजिकल रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 2:31 PM IST

लखनऊ : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने चौथे चरण की काउंसिलिंग के बाद प्राइवेट कॉलेजों में फिजिकल रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि को 9 अक्टूबर है. प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीटेक सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चल रही काउंसिलिंग के तहत चौथे चरण की काउंसिलिंग के बाद प्राइवेट कॉलेज में छात्रों के फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथि बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही थी.


विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि फिजिकल रिपोर्टिंग ओटीपी पर आधारित होगी. अभ्यर्थी आवेदन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. संबद्ध संस्थाओं में बीटेक के लिए अब तक 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फिजिकल रिपोर्टिंग कर ली है. जबकि सरकारी संस्थानों में बीटेक की खाली 1740 सीटों पर प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शनिवार को हुआ था. रविवार को च्वाइस फिलिंग और सोमवार को इन खाली सीटों के अलॉटमेंट होगा. फार्मेसी के तीसरे चरण की काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग चल रही है.

छात्रों की समस्या हर हफ्ते ऑनलाइन सुनेंगे कुलपति
विश्वविद्यालय के छात्र अब अपनी समस्या सीधे कुलपति को बता सकते हैं. विश्वविद्यालय ने अपने सभी 750 से अधिक कॉलेजों में पिछले काफी समय से छात्र-छात्राओं की परीक्षा में देरी परिणाम में गड़बड़ी सहित शिकायत सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. इन समस्याओं को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने छात्रों की समस्या ऑनलाइन सुनने का निर्णय लिया है. कुलपति हर सप्ताह छात्रों से ऑनलाइन जुड़ेंगे जो छात्र अपनी समस्या सीधे कुलपति को बताना चाहते हैं उन्हें पहले अपने संस्थान के निदेशक को अवगत कराना होगा. संस्थान स्तर पर छात्रों का विवरण विश्वविद्यालय के कुलपति को जाएगा और कुलपति से छात्र बात कर सकेंगे. इसके लिए प्रतिदिन शाम के 5:00 बजे तक कुलपति से अपॉइंटमेंट विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दिए नंबर और ईमेल आईडी से प्राप्त किया जा सकता है.

लखनऊ : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने चौथे चरण की काउंसिलिंग के बाद प्राइवेट कॉलेजों में फिजिकल रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि को 9 अक्टूबर है. प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीटेक सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चल रही काउंसिलिंग के तहत चौथे चरण की काउंसिलिंग के बाद प्राइवेट कॉलेज में छात्रों के फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथि बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही थी.


विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि फिजिकल रिपोर्टिंग ओटीपी पर आधारित होगी. अभ्यर्थी आवेदन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. संबद्ध संस्थाओं में बीटेक के लिए अब तक 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फिजिकल रिपोर्टिंग कर ली है. जबकि सरकारी संस्थानों में बीटेक की खाली 1740 सीटों पर प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शनिवार को हुआ था. रविवार को च्वाइस फिलिंग और सोमवार को इन खाली सीटों के अलॉटमेंट होगा. फार्मेसी के तीसरे चरण की काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग चल रही है.

छात्रों की समस्या हर हफ्ते ऑनलाइन सुनेंगे कुलपति
विश्वविद्यालय के छात्र अब अपनी समस्या सीधे कुलपति को बता सकते हैं. विश्वविद्यालय ने अपने सभी 750 से अधिक कॉलेजों में पिछले काफी समय से छात्र-छात्राओं की परीक्षा में देरी परिणाम में गड़बड़ी सहित शिकायत सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. इन समस्याओं को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने छात्रों की समस्या ऑनलाइन सुनने का निर्णय लिया है. कुलपति हर सप्ताह छात्रों से ऑनलाइन जुड़ेंगे जो छात्र अपनी समस्या सीधे कुलपति को बताना चाहते हैं उन्हें पहले अपने संस्थान के निदेशक को अवगत कराना होगा. संस्थान स्तर पर छात्रों का विवरण विश्वविद्यालय के कुलपति को जाएगा और कुलपति से छात्र बात कर सकेंगे. इसके लिए प्रतिदिन शाम के 5:00 बजे तक कुलपति से अपॉइंटमेंट विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दिए नंबर और ईमेल आईडी से प्राप्त किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने बनाई खास डिवाइस, टीबी और संक्रामक बीमारियों की सस्ती दवा बनाने में मिलेगी मदद

डॉ. फरहीन बानो को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेगा सम्मान, पढ़ाने के अनोख तरीके ने दिलाया राष्ट्रीय पुरस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.