ETV Bharat / state

पदयात्रा से सत्ता की राह तय करने की ख्वाहिश लेकर निकले कांग्रेसी - कांग्रेसी की महंगाई के खिलाफ पदयात्रा

देश-प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ से 'भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा' का आगाज किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने मोदी-योगी पर जमकर निशाना साधा.

'महंगाई हटाओं पदयात्रा'
'महंगाई हटाओं पदयात्रा'
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 9:23 PM IST

लखनऊ : देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरुद्ध 'भाजपा भगाओ, मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा' का आगाज किया है. पदयात्रा के सहारे कांग्रेस पार्टी के नेता 32 साल से यूपी की सत्ता से दूरी खत्म कर सत्ता तक पहुंचने की राह तय करने निकले हैं. कांग्रेस की सभी सात प्रतिज्ञाओं को लेकर पार्टी स्तर पर प्रकाशित पर्चाें को प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों, चौराहों पर बांटकर कांग्रेसियों ने नुक्कड़ मीटिंग की. प्रदेशभर में पदयात्रा और नुक्कड़ मीटिंग के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जमकर कोसा. कांग्रेस पार्टी ने यह जनजागरण अभियान आगामी 24 नवम्बर तक चला रखा है.


इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव के संचालन में निशातगंज स्मृति उपवन में स्थापित नेहरू जी एवं गांधी जी की प्रतिमा की कांग्रेसजनों द्वारा साफ-सफाई की गई. दोनों महापुरुषों पर माल्यार्पण कर कांग्रेस जनों ने पेपर मिल कॉलोनी, निशातगंज की समस्त गलियों, मंडी क्षेत्र और गोल मार्केट में जनसंपर्क कर लोगों को कांग्रेस की प्रमुख सात प्रतिज्ञाओं सम्बन्धी पर्चा बांटा. इस दौरान मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पदयात्रा का समापन करते हुए गोल मार्केट पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित किया.

कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा- प्रदेश भर में महंगाई चरम पर है. खाद्य पदार्थाे, सब्जियां, तेल, राशन, डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है. सीएनजी एवं डीजल के दाम बढ़ने से तमाम वस्तुओं की ढुलाई दर बढ़ जाने के कारण महंगाई और बढ़ गई है. कृषि उपकरण, कीटनाशक, खाद, बीज, पानी सभी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने कृषि लागत कई गुना बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश में बिजली पूरे देश में सबसे महंगी है. ईंट, सीमेंट, सरिया, आदि घर बनाने में उपयोग आने वाली वस्तुओं की कीमत बढ़ने से भी लोग परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि महंगाई का रिकार्ड बना चुकी मोदी, योगी सरकार गरीब एवं आमजनों के प्रति संवेदनहीन है. इसलिए पदयात्रा के माध्यम से महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस ने बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस महंगाई पर रोक लगाने के लिए जनता से अपील कर रही है कि वो कांग्रेस पार्टी का साथ दें. पुराने वाले बुरे दिन ही वापस ले आएं, ताकि देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था पुनः पटरी पर आ सके. देश की सामाजिक समरसता एवं मजबूत एवं विकसित अर्थव्यवस्था को बनाये रखने के लिए देश की जनता को अपने पूर्वजों की तरह फिर से कांग्रेस को देश की बागडोर सौंपना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : बुलंदशहर में प्रियंका की हुंकार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश


लखनऊ महानगर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह एवं अजय श्रीवास्तव अज्जू और जनपद क्षेत्र में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के दिशा-निर्देशन में जिले की सभी विधानसभाओं में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने काफी बढ़-चढ़कर पदयात्रा एवं नुक्कड़ यात्रा में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लीगल सेल आरटीआई के पूर्व राष्ट्रीय कन्वीनर आशुतोष मिश्रा, ओवरसीज कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन बंशीधर पाण्डेय, प्रोटोकॉल प्रभारी रमेश मिश्रा, अनुसूईया शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, महामंत्री मो. तलहा, अमित मिश्रा, मो. फैसल, सलमान, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रुबीना रईश, फरजान खान, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रोहिनी जॉन, ममता श्रीवास्तव, अंशु फातिमा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरुद्ध 'भाजपा भगाओ, मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा' का आगाज किया है. पदयात्रा के सहारे कांग्रेस पार्टी के नेता 32 साल से यूपी की सत्ता से दूरी खत्म कर सत्ता तक पहुंचने की राह तय करने निकले हैं. कांग्रेस की सभी सात प्रतिज्ञाओं को लेकर पार्टी स्तर पर प्रकाशित पर्चाें को प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों, चौराहों पर बांटकर कांग्रेसियों ने नुक्कड़ मीटिंग की. प्रदेशभर में पदयात्रा और नुक्कड़ मीटिंग के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जमकर कोसा. कांग्रेस पार्टी ने यह जनजागरण अभियान आगामी 24 नवम्बर तक चला रखा है.


इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव के संचालन में निशातगंज स्मृति उपवन में स्थापित नेहरू जी एवं गांधी जी की प्रतिमा की कांग्रेसजनों द्वारा साफ-सफाई की गई. दोनों महापुरुषों पर माल्यार्पण कर कांग्रेस जनों ने पेपर मिल कॉलोनी, निशातगंज की समस्त गलियों, मंडी क्षेत्र और गोल मार्केट में जनसंपर्क कर लोगों को कांग्रेस की प्रमुख सात प्रतिज्ञाओं सम्बन्धी पर्चा बांटा. इस दौरान मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पदयात्रा का समापन करते हुए गोल मार्केट पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित किया.

कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा- प्रदेश भर में महंगाई चरम पर है. खाद्य पदार्थाे, सब्जियां, तेल, राशन, डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है. सीएनजी एवं डीजल के दाम बढ़ने से तमाम वस्तुओं की ढुलाई दर बढ़ जाने के कारण महंगाई और बढ़ गई है. कृषि उपकरण, कीटनाशक, खाद, बीज, पानी सभी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने कृषि लागत कई गुना बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश में बिजली पूरे देश में सबसे महंगी है. ईंट, सीमेंट, सरिया, आदि घर बनाने में उपयोग आने वाली वस्तुओं की कीमत बढ़ने से भी लोग परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि महंगाई का रिकार्ड बना चुकी मोदी, योगी सरकार गरीब एवं आमजनों के प्रति संवेदनहीन है. इसलिए पदयात्रा के माध्यम से महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस ने बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस महंगाई पर रोक लगाने के लिए जनता से अपील कर रही है कि वो कांग्रेस पार्टी का साथ दें. पुराने वाले बुरे दिन ही वापस ले आएं, ताकि देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था पुनः पटरी पर आ सके. देश की सामाजिक समरसता एवं मजबूत एवं विकसित अर्थव्यवस्था को बनाये रखने के लिए देश की जनता को अपने पूर्वजों की तरह फिर से कांग्रेस को देश की बागडोर सौंपना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : बुलंदशहर में प्रियंका की हुंकार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश


लखनऊ महानगर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह एवं अजय श्रीवास्तव अज्जू और जनपद क्षेत्र में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के दिशा-निर्देशन में जिले की सभी विधानसभाओं में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने काफी बढ़-चढ़कर पदयात्रा एवं नुक्कड़ यात्रा में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लीगल सेल आरटीआई के पूर्व राष्ट्रीय कन्वीनर आशुतोष मिश्रा, ओवरसीज कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन बंशीधर पाण्डेय, प्रोटोकॉल प्रभारी रमेश मिश्रा, अनुसूईया शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, महामंत्री मो. तलहा, अमित मिश्रा, मो. फैसल, सलमान, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रुबीना रईश, फरजान खान, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रोहिनी जॉन, ममता श्रीवास्तव, अंशु फातिमा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.