लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ का यह सबसे महत्वपूर्ण बंगाल दौरा माना जा रहा है. योगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव क्षेत्र नन्दीग्राम में जनसभा करेंगे. इससे पहले भी सीएम योगी बंगाल में चुनावी सभाएं कर चुके हैं. सीएम सुबह 8:00 बजे बंगाल के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा सागर विधानसभा में सुबह 11 बजे होगी. मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा चन्दरकोना विधानसभा में होगी.
इसे भी पढे़ं- दिल्ली में एलजी को ज्यादा अधिकार देने वाला बिल राज्य सभा से पारित
ममता के गढ़ में योगी की हुंकार
मुख्यमंत्री योगी की सबसे बड़ी जनसभा ममता बनर्जी के चुनावी क्षेत्र नन्दीग्राम में दोपहर 3.30 बजे प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री योगी ममता बनर्जी के चुनाव क्षेत्र नन्दीग्राम में जनसभा करके सुवेन्दु अधिकारी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. अधिकारी कभी ममता के बेहद करीबी नेताओं में थे. आज वह भाजपा में शामिल हो चुके हैं और ममता के खिलाफ ही चुनावी ताल ठोक रहे हैं. सुबेन्दु अधिकारी की यह इच्छा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके क्षेत्र में चुनावी सभा करें. उन्हें उम्मीद भी है कि अगर सीएम योगी उनके क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे तो उनकी जीत पक्की है.
बंगाल दौरे को लेकर सीएम योगी ने किया ट्वीट
पश्चिम बंगाल में सीएम योगी आज कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं बंगाल दौरे पर निकले योगी ने ट्वीट कर बताया कि 'क्रांति का वाहक बंगाल, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तानाशाही से मुक्ति चाहता है और बीजेपी इस भावना के साथ है. यही भाव मुझे आज फिर अपने पश्चिम बंगाल के भाइयों-बहनों के मध्य ले आया है. आज कई जनसभाओं के माध्यम से आप सबके बीच अपनी बात रखूंगा. जय श्री राम'
-
क्रांति का वाहक बंगाल, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तानाशाही से मुक्ति चाहता है और @BJP4India इस भावना के साथ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यही भाव मुझे आज फिर अपने पश्चिम बंगाल के भाइयों-बहनों के मध्य ले आया है।
आज कई जनसभाओं के माध्यम से आप सबके बीच अपनी बात रखूंगा।
जय श्री राम
">क्रांति का वाहक बंगाल, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तानाशाही से मुक्ति चाहता है और @BJP4India इस भावना के साथ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2021
यही भाव मुझे आज फिर अपने पश्चिम बंगाल के भाइयों-बहनों के मध्य ले आया है।
आज कई जनसभाओं के माध्यम से आप सबके बीच अपनी बात रखूंगा।
जय श्री रामक्रांति का वाहक बंगाल, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तानाशाही से मुक्ति चाहता है और @BJP4India इस भावना के साथ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2021
यही भाव मुझे आज फिर अपने पश्चिम बंगाल के भाइयों-बहनों के मध्य ले आया है।
आज कई जनसभाओं के माध्यम से आप सबके बीच अपनी बात रखूंगा।
जय श्री राम