ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: आज मिले 29 नए कोरोना मरीज, 42 जिले संक्रमण मुक्त

प्रदेश में अब तक कुल 8,83,63,221 सैम्पल की जांच की गयी है. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे बड़ा इतिहास रच दिया है. प्रदेश में 5 हजार नवीन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों और 15 जनपद में स्थापित बीएसएल-2 प्रयोगशाला और मंत्र-मां नवजात ट्रैकिंग ऐप का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किया.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:39 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 29 नए मरीज मिले. इस दौरान 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. गौरतलब है कि शनिवार को प्रदेश में कुल 1,74,079 सैम्पल की जांच की गयी है. जिसमें कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले आए थे.

प्रदेश में अब तक कुल 8,83,63,221 सैम्पल की जांच की गयी है. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे बड़ा इतिहास रच दिया है. प्रदेश में 5 हजार नवीन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों और 15 जनपद में स्थापित बीएसएल-2 प्रयोगशाला और मंत्र-मां नवजात ट्रैकिंग ऐप का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किया.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6 मरीज रिकवर हुए हैं वहीं अब तक कुल 16,87,430 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 134 एक्टिव मामले हैं. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को एक दिन में 10,50,405 डोज दी गयी. प्रदेश में शनिवार तक पहली डोज 11,43,30,212 और दूसरी डोज 5,29,98,348 लगायी गयी हैं.
कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें.
42 जिले संक्रमण मुक्त
उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. इनमें अलीगढ़, अमरोहा ,औरैया, बदायूं ,बागपत ,बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र और उन्नाव शामिल हैं.यह जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं.
98.7 फीसदी पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 116 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसदी हो गई है.
0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.02 से अब 2 फीसदी रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसदी है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट की गई.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


इसे भी पढ़ें- omicron variant : नाइजीरिया से पुणे आए छह लोग संक्रमित

लखनऊ: प्रदेश में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 29 नए मरीज मिले. इस दौरान 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. गौरतलब है कि शनिवार को प्रदेश में कुल 1,74,079 सैम्पल की जांच की गयी है. जिसमें कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले आए थे.

प्रदेश में अब तक कुल 8,83,63,221 सैम्पल की जांच की गयी है. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे बड़ा इतिहास रच दिया है. प्रदेश में 5 हजार नवीन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों और 15 जनपद में स्थापित बीएसएल-2 प्रयोगशाला और मंत्र-मां नवजात ट्रैकिंग ऐप का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किया.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6 मरीज रिकवर हुए हैं वहीं अब तक कुल 16,87,430 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 134 एक्टिव मामले हैं. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को एक दिन में 10,50,405 डोज दी गयी. प्रदेश में शनिवार तक पहली डोज 11,43,30,212 और दूसरी डोज 5,29,98,348 लगायी गयी हैं.
कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें.
42 जिले संक्रमण मुक्त
उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. इनमें अलीगढ़, अमरोहा ,औरैया, बदायूं ,बागपत ,बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र और उन्नाव शामिल हैं.यह जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं.
98.7 फीसदी पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 116 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसदी हो गई है.
0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.02 से अब 2 फीसदी रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसदी है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट की गई.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


इसे भी पढ़ें- omicron variant : नाइजीरिया से पुणे आए छह लोग संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.