ETV Bharat / state

कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में दिए जाएंगे वचन, ली जाएंगी प्रतिज्ञाएं - प्रियंका गांधी

प्रदेश में अन्य राजनीतिक दलों की तरह कांग्रेस ने शनिवार से अपनी यात्राओं का शुभारंभ कर दिया है. कांग्रेस ने अपनी यात्राओं को 'प्रतिज्ञा यात्रा' का नाम दिया है. इसके पीछे वजह है कि पार्टी प्रतिज्ञा ले रही है कि जो भी वचन जनता को दिए जाएंगे. उन्हें हरहाल में पार्टी की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा.

कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में दिए जाएंगे वचन.
कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में दिए जाएंगे वचन.
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 12:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अन्य राजनीतिक दलों की ही तरह अब कांग्रेस ने भी शनिवार से अपनी यात्राओं का शुभारंभ कर दिया है. कांग्रेस ने अपनी यात्राओं को 'प्रतिज्ञा यात्रा' का नाम दिया है. इसके पीछे वजह है कि पार्टी प्रतिज्ञा ले रही है कि जो भी वचन जनता को दिए जाएंगे. उन्हें हरहाल में पार्टी की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा.

पार्टी की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार प्रतिज्ञाएं ले रही हैं. अभी तक उनकी 2 प्रतिज्ञाएं सामने आ चुकी हैं जो राजनीतिक दलों के नेताओं को चिंता में भी डाल चुकी हैं इनमें पहली यात्रा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने और दूसरी इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी. इसी तरह की कई और प्रतिज्ञाएं प्रियंका गांधी लेंगी. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी यात्रा का नाम 'प्रतिज्ञा यात्रा' दिया है.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी.

बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी तो प्रियंका गांधी दिखा रही हैं, लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ निकलने वाली इन यात्राओं में बड़े-बड़े नेताओं की साख भी दांव पर लगी है. उन्हें भी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भीड़ जुटाना है.

इन बड़े नेताओं में प्रियंका गांधी के अलावा वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, राजेश मिश्रा, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, आराधना मिश्रा 'मोना', दीपक सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मसूद अख्तर शामिल हैं. इन सभी नेताओं के कंधों पर अलग-अलग जगहों पर यात्राओं को सफलता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी है. प्रतिज्ञा यात्रा का पहला रूट वाराणसी से शुरू होकर रायबरेली में खत्म होगा. दूसरी यात्रा बाराबंकी से शुरू होकर झांसी में और तीसरी यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर मथुरा में संपन्न होगी. तीनों यात्राएं एक साथ 23 अक्टूबर से ही शुरू हो रही हैं.

10 दिन की है हर रूट की यात्रा

कांग्रेस की 23 अक्टूबर से शुरू हो रही प्रतिज्ञा यात्राएं 1 नवंबर तक चलेगी. यानी 10 दिन तक जिस रूट से यात्रा शुरू होगी उस रूट के सभी जिलों और विधानसभाओं को कवर करते हुए आगे बढ़ेगी. यात्रा के शुरुआती पॉइंट से लेकर अंतिम पॉइंट तक पहुंचने में कुल 10 दिन लगेंगे. इस दौरान इन यात्राओं में पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे और अन्य इवेंट में भी शिरकत करेंगे. एक स्थान पर नाइट स्टे कर दूसरे स्थान के लिए यात्रा अगले दिन आगे बढ़ेगी.

पहले 17 अक्टूबर को शुरू होनी थी यात्रा

कांग्रेस पार्टी प्रतिज्ञा यात्रा पहले 17 अक्टूबर को ही शुरू करने वाली थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका, फिर यात्रा का समय 20 अक्टूबर को निश्चित किया गया, फिर भी प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत नहीं हो पाई. आखिर में 23 अक्टूबर को तय किया गया कि पहले से तय की गई प्रतिज्ञा यात्रा को टाला भी नहीं जा सकता. लिहाजा, प्रदेश भर में यात्राएं शुरू कर दी जाएं और अब अलग-अलग रूटों पर आज से कांग्रेस की भी प्रतिज्ञा यात्राएं शुरू हो गई हैं.

प्रदेश के विकास के लिए निकाली जा रही यात्रा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की नारी शक्ति को राजनैतिक रूप से सशक्त करने और सम्मान दिलाने के लिए, प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों और ब्राह्मणों पर किए जा रहे अत्याचार को लेकर, नौजवान को रोजगार के लिए किसानों के सम्मान और अधिकार के लिए और प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत आज से कर रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बाराबंकी में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी तो प्रदेश भर में बड़े नेता प्रतिज्ञा यात्राओं में शिरकत करेंगे.

सरकार बनने पर हर वादा पूरा करेगी कांग्रेस

उन्होंने बताया कि हम वचन निभाएंगे के संकल्प के साथ प्रतिज्ञा यात्रा प्रारंभ हो रही है. कांग्रेस पार्टी जो वादे कर रही है उन्हें सरकार बनने पर पूरा करेंगे. प्रतिज्ञा यात्रा सहारनपुर, बाराबंकी और बनारस से शुरू होकर 1 नवंबर को मथुरा, झांसी और रायबरेली में संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह विपक्ष के नेता के रूप में प्रियंका गांधी प्रदेश के जनमानस के प्रत्येक मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर होकर सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ रही हैं. प्रतिज्ञा यात्रा प्रदेश की राजनीति के बदलने में निर्णायक बनकर 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने की आधार शिला रखेगी.

इसे भी पढे़ं - प्रतिज्ञा यात्रा में जुड़ेंगे कांग्रेस के दो सियासी केंद्र बनारस और रायबरेली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अन्य राजनीतिक दलों की ही तरह अब कांग्रेस ने भी शनिवार से अपनी यात्राओं का शुभारंभ कर दिया है. कांग्रेस ने अपनी यात्राओं को 'प्रतिज्ञा यात्रा' का नाम दिया है. इसके पीछे वजह है कि पार्टी प्रतिज्ञा ले रही है कि जो भी वचन जनता को दिए जाएंगे. उन्हें हरहाल में पार्टी की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा.

पार्टी की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार प्रतिज्ञाएं ले रही हैं. अभी तक उनकी 2 प्रतिज्ञाएं सामने आ चुकी हैं जो राजनीतिक दलों के नेताओं को चिंता में भी डाल चुकी हैं इनमें पहली यात्रा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने और दूसरी इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी. इसी तरह की कई और प्रतिज्ञाएं प्रियंका गांधी लेंगी. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी यात्रा का नाम 'प्रतिज्ञा यात्रा' दिया है.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी.

बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी तो प्रियंका गांधी दिखा रही हैं, लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ निकलने वाली इन यात्राओं में बड़े-बड़े नेताओं की साख भी दांव पर लगी है. उन्हें भी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भीड़ जुटाना है.

इन बड़े नेताओं में प्रियंका गांधी के अलावा वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, राजेश मिश्रा, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, आराधना मिश्रा 'मोना', दीपक सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मसूद अख्तर शामिल हैं. इन सभी नेताओं के कंधों पर अलग-अलग जगहों पर यात्राओं को सफलता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी है. प्रतिज्ञा यात्रा का पहला रूट वाराणसी से शुरू होकर रायबरेली में खत्म होगा. दूसरी यात्रा बाराबंकी से शुरू होकर झांसी में और तीसरी यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर मथुरा में संपन्न होगी. तीनों यात्राएं एक साथ 23 अक्टूबर से ही शुरू हो रही हैं.

10 दिन की है हर रूट की यात्रा

कांग्रेस की 23 अक्टूबर से शुरू हो रही प्रतिज्ञा यात्राएं 1 नवंबर तक चलेगी. यानी 10 दिन तक जिस रूट से यात्रा शुरू होगी उस रूट के सभी जिलों और विधानसभाओं को कवर करते हुए आगे बढ़ेगी. यात्रा के शुरुआती पॉइंट से लेकर अंतिम पॉइंट तक पहुंचने में कुल 10 दिन लगेंगे. इस दौरान इन यात्राओं में पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे और अन्य इवेंट में भी शिरकत करेंगे. एक स्थान पर नाइट स्टे कर दूसरे स्थान के लिए यात्रा अगले दिन आगे बढ़ेगी.

पहले 17 अक्टूबर को शुरू होनी थी यात्रा

कांग्रेस पार्टी प्रतिज्ञा यात्रा पहले 17 अक्टूबर को ही शुरू करने वाली थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका, फिर यात्रा का समय 20 अक्टूबर को निश्चित किया गया, फिर भी प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत नहीं हो पाई. आखिर में 23 अक्टूबर को तय किया गया कि पहले से तय की गई प्रतिज्ञा यात्रा को टाला भी नहीं जा सकता. लिहाजा, प्रदेश भर में यात्राएं शुरू कर दी जाएं और अब अलग-अलग रूटों पर आज से कांग्रेस की भी प्रतिज्ञा यात्राएं शुरू हो गई हैं.

प्रदेश के विकास के लिए निकाली जा रही यात्रा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की नारी शक्ति को राजनैतिक रूप से सशक्त करने और सम्मान दिलाने के लिए, प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों और ब्राह्मणों पर किए जा रहे अत्याचार को लेकर, नौजवान को रोजगार के लिए किसानों के सम्मान और अधिकार के लिए और प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत आज से कर रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बाराबंकी में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी तो प्रदेश भर में बड़े नेता प्रतिज्ञा यात्राओं में शिरकत करेंगे.

सरकार बनने पर हर वादा पूरा करेगी कांग्रेस

उन्होंने बताया कि हम वचन निभाएंगे के संकल्प के साथ प्रतिज्ञा यात्रा प्रारंभ हो रही है. कांग्रेस पार्टी जो वादे कर रही है उन्हें सरकार बनने पर पूरा करेंगे. प्रतिज्ञा यात्रा सहारनपुर, बाराबंकी और बनारस से शुरू होकर 1 नवंबर को मथुरा, झांसी और रायबरेली में संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह विपक्ष के नेता के रूप में प्रियंका गांधी प्रदेश के जनमानस के प्रत्येक मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर होकर सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ रही हैं. प्रतिज्ञा यात्रा प्रदेश की राजनीति के बदलने में निर्णायक बनकर 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने की आधार शिला रखेगी.

इसे भी पढे़ं - प्रतिज्ञा यात्रा में जुड़ेंगे कांग्रेस के दो सियासी केंद्र बनारस और रायबरेली

Last Updated : Oct 23, 2021, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.