ETV Bharat / state

लखनऊ: KGMU ट्रामा सेंटर में बेहतर इलाज के लिए बनाये गए रेड, ग्रीन और येलो जोन

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:39 PM IST

लखनऊ केजीएमयू ट्रामा सेंटर में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तैयारियां इन दिनों जोरों पर है. इसके लिए अस्पताल में रेड, ग्रीन और येलो जोन बनाए गए हैं.

etvbharat
केजीएमयू ट्रामा सेंटर

लखनऊ: बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए अब केजीएमयू के ट्रामा सेंटर को तीन जोन में बदला जाएगा. इससे केजीएमयू ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी. जिसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

अब केजीएमयू में मिलेंगी मरीजों को बेहतर सुविधाएं.

केजीएमयू ट्रामा सेंटर में होंगी बेहतर सुविधा
अस्पताल के इमरजेंसी में रेड, ग्रीन और येलो जोन बनाए गए हैं. इसके तहत अब अति गंभीर मरीजों को रेड जोन, गंभीर मरीज को येलो जोन और खतरे से बाहर वाले मरीजों को ग्रीन जोन में भर्ती किया जाएगा. मरीजों को उनकी बीमारी के हिसाब से अलग-अलग विभागों में बांटकर उनको बेहतर उपचार दिया जा सके इसलिए यह व्यवस्था की जा रही है.

अल्ट्रासाउंड और एक्सरे के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान
इसी के साथ-साथ अब केजीएमयू की इमरजेंसी जल्द ही अब एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा. अब पोर्टेबल मशीन के जरिए मरीज की तुरंत बेड पर ही यह सभी जांचे की जाएंगी. इससे दिल के मरीज के लिए 2D एको जांच भी अब 24 घंटे होगी. दिल के मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद: स्कूल प्रबंधक के साथ बदमाशों ने की मारपीट, फायरिंग कर हुए फरार

लखनऊ: बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए अब केजीएमयू के ट्रामा सेंटर को तीन जोन में बदला जाएगा. इससे केजीएमयू ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी. जिसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

अब केजीएमयू में मिलेंगी मरीजों को बेहतर सुविधाएं.

केजीएमयू ट्रामा सेंटर में होंगी बेहतर सुविधा
अस्पताल के इमरजेंसी में रेड, ग्रीन और येलो जोन बनाए गए हैं. इसके तहत अब अति गंभीर मरीजों को रेड जोन, गंभीर मरीज को येलो जोन और खतरे से बाहर वाले मरीजों को ग्रीन जोन में भर्ती किया जाएगा. मरीजों को उनकी बीमारी के हिसाब से अलग-अलग विभागों में बांटकर उनको बेहतर उपचार दिया जा सके इसलिए यह व्यवस्था की जा रही है.

अल्ट्रासाउंड और एक्सरे के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान
इसी के साथ-साथ अब केजीएमयू की इमरजेंसी जल्द ही अब एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा. अब पोर्टेबल मशीन के जरिए मरीज की तुरंत बेड पर ही यह सभी जांचे की जाएंगी. इससे दिल के मरीज के लिए 2D एको जांच भी अब 24 घंटे होगी. दिल के मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद: स्कूल प्रबंधक के साथ बदमाशों ने की मारपीट, फायरिंग कर हुए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.