लखनऊ: राजधानी के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन युवकों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने तीनों ही मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है.
पार थाना क्षेत्र में की खुदकुशी
आत्महत्या का पहला मामला शहर के पारा थाना क्षेत्र का है. इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक, मूलतः उन्नाव निवासी मुंशीलाल ने सूचना दी कि पारा क्षेत्र के शीतला पुरम में उनके दामाद शिवकुमार रहते हैं. शिवकुमार के साथ उनका 20 वर्षीय भाई अनिल भी रहता था. वह प्लाई फैक्ट्री में काम करता था. मंगलवार/बुधवार के मध्य अनिल ने घर में फंदा लगा लिया. इससे उसकी मौत हो गई.
विभूतिखंड थाना क्षेत्र में लगाया फंदा
विभूतिखंड थाना क्षेत्र में भी 25 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. इंदिरानगर निवासी पारस नाथ पाठक के मुताबिक, उनका एक प्लाट 5/364 विराज खण्ड में है. इस प्लॉट में बीते 3 वर्षों से 25 वर्षीय शिवकुमार रहता था. शिवकुमार AC का काम करता था. वह मूलतः जनपद बलिया का रहने वाला था. बुधवार को शिवकुमार ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में पंखे के सहारे चादर से फंदा लगा लिया.
ठाकुरगंज क्षेत्र में की आत्महत्या
ठाकुरगंज क्षेत्र में रहने वाले एक एमए के छात्र ने भी अवसाद के चलते मौत को गले लगा लिया. नैपियर रोड ठाकुरगंज के रहने वाले श्याम गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे शिवम गुप्ता को आंखों से कम दिखाई देता है. इस वजह से वह काफी डिप्रेशन में चल रहा था. बताया जा रहा है कि शिवम शकुंतला विश्विद्यालय से एमए प्रथम वर्ष का छात्र था. लगातार डिप्रेशन में चल रहे शिवम ने बुधवार की दोपहर करीब दो बजे कमरे में लोहे के कुंड में बेल्ट का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.