लखनऊ: राजधानी की मोहनलालगंज पुलिस ने तीन शातिर वांछित जालसाजों को गिरफ्तार किया है. तीनों जालसाज काफी समय से वांछित चल रहे थे. पकड़े गए तीनों अभियुक्त लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में फर्जी तरीके से कई लोगों की जमीनों को बेच चुके हैं.
मोहनलालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों को धर दबोचा है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज जीडी शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने तीन वांछित जालसाजों को धर दबोचा है.
तीनों शातिर किस्म के जालसाज हैं, जो धोखाधड़ी कर लोगों की जमीनों को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर उनकी जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ाकर लोगों के हाथ बेच देते थे. प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज जीडी शुक्ला ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन शातिर जालसाज मदा खेड़ा मंदिर कनकहा के पास खड़े हैं. तीनों किसी जमीन की रजिस्ट्री की बात कर रहे हैं, जबकि वह जमीन किसी और की है.
पुलिस ने मुखबिर के बताए पते पर तुरंत दबिश दी. पुलिस ने तीनों को घेरकर पकड़ लिया. तीनों के नाम अजीत सिंह, संतलाल और अवध लाल हैं. उन्होंने बताया तीनों अभियुक्त मोहनलालगंज तहसील में कई लोगों की जमीनों को फर्जी तरीके से बेच चुके हैं. तीनों अभियुक्तों पर मोहनलालगंज कोतवाली में कई मुकदमे पहले से ही पंजीकृत हैं.