लखनऊ: प्रदेश सरकार राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई योजना लेकर आई है. योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की है. इसमें किसानों को चार हॉर्सपावर तक सिंगल फेस पर कनेक्शन दिया जाएगा और एलटी लाइन से दूरी होने पर विभाग की तरफ से एक खंभा मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही किश्तों में बिल जमा करने की योजना शामिल है.
चार हॉर्सपावर क्षमता तक टयूबवेल कनेक्शन सिंगल फेज पर
- किसानों को पांच हॉर्स पावर से कम क्षमता के ट्यूबवेल कनेक्शन (एक से चार हार्सपावर) सिंगल फेज पर दिए जा सकेंगे.
- इसके लिए उपभोक्ता उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट http://apps.uppcl.org/ptw/account/login पर ऑनलाइन आवेदन कर कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
- वह अपने आवेदन की प्रगति भी ट्रैक कर सकेंगे. उन्हें बार-बार अधिकारियों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश से जाएंगे निर्भया केस में आरोपियों को फांसी देने वाले जल्लाद
एलटी लाइन से दूरी पर बिजली विभाग देगा एक खंभा
एक साथ दो नए कनेक्शनों के आवेदन पर यदि एलटी लाइन 40 मीटर से अधिक दूरी पर है तो एक पोल की लाइन (40 मीटर) संबंधित विद्युत वितरण निगम अपने खर्च पर बनाएगा. कई बार ऐसा होता था कि बस्ती से थोड़ी दूर पर अगर किसी ने घर बना लिया तो उसे कनेक्शन लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. बिजली खंभे का खर्च उपभोक्ता को ही उठाना पड़ता था.
सरकार के इस निर्णय से अब ऐसे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी. यदि लाइन से दो खंबे की दूरी पर उपभोक्ता का मकान है तो उसे एक खंभा बिजली विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए कम से दो लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा.
किश्तों में जमा कर सकेंगे बिजली के बकाया बिल
विभाग अपने उपभोक्ताओं के लिए किश्त में बिल भरने की योजना लेकर आया है. ब्याज माफी के साथ आसान किश्त योजना में 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराकर ग्रामीण 24 माह और शहरी उपभोक्ता 12 माह की किश्तों में बिल जमा कर सकेंगे. उपभोक्ता एक मुश्त बकाया राशि जमा करके भी इसका लाभ ले सकते हैं.
सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि जिन उपभोक्ताओं पर बकाया बिल अधिक है और देने की स्थिति में नहीं है तो वह धीरे-धीरे करके अपने बकाया बिल का भुगतान कर सकते हैं. ऐसे में उपभोक्ता पर दबाव भी नहीं रहेगा और बिजली विभाग का पैसा वापस उसके खाते में आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: बारिश की बूंदों ने छिनी किसानों के चेहरे की मुस्कान
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा-
- हमारे यहां करीब 12 लाख लोगों ने सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन लेने की इच्छा प्रकट की थी.
- सौभाग्य योजना को हमने विस्तार दिया है. महानगरों के आसपास के कुछ ऐसे इलाके हैं जो सौभाग्य योजना के तहत नहीं आते हैं.
- वहां पर बहुत ज्यादा शिकायत मिल रही थी कि कनेक्शन आसानी से उन्हें नहीं मिल पा रहे हैं.
- अब वहां के लिए सरकार एक योजना लेकर आई है.
- 40 मीटर से अधिक दूरी होने पर यदि दो लोग कनेक्शन के लिए आवेदन करते हैं तो एक पोल विभाग की तरफ से मुफ्त होगा.