ETV Bharat / state

बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की भिड़ंत में 3 की मौत

बीकानेर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार तीनों लोग गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं.

ट्रक-कार की भिड़ंत में 3 की मौत
ट्रक-कार की भिड़ंत में 3 की मौत
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 2:29 PM IST

बीकानेर. जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया.

जानकारी के अनुसार, बीकानेर से नापासर थाना इलाके के जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौरंगदेसर के पास रविवार सुबह एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. कार में सवार तीनों लोग गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीकानेर में सोलर से किसी काम से तीनों जुड़े हुए थे.

पढ़ें- MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह की एस्कॉर्ट कार ने मारी बाइकसवार को टक्कर, महिला की मौत... 2 घायल

घटना की जानकारी मिलने के बाद नापासर थाना अधिकारी जगदीश पांडर मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी. जिसके बाद एसपी प्रह्लाद सिंह और सीओ सदर पवन भदौरिया भी मौके पर पहुंचे. नापासर थाना अधिकारी जगदीश पांडर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से आ रहे ट्रक की बीकानेर से जा रही कार से भिड़ंत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने तीनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा.

बीकानेर. जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया.

जानकारी के अनुसार, बीकानेर से नापासर थाना इलाके के जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौरंगदेसर के पास रविवार सुबह एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. कार में सवार तीनों लोग गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीकानेर में सोलर से किसी काम से तीनों जुड़े हुए थे.

पढ़ें- MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह की एस्कॉर्ट कार ने मारी बाइकसवार को टक्कर, महिला की मौत... 2 घायल

घटना की जानकारी मिलने के बाद नापासर थाना अधिकारी जगदीश पांडर मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी. जिसके बाद एसपी प्रह्लाद सिंह और सीओ सदर पवन भदौरिया भी मौके पर पहुंचे. नापासर थाना अधिकारी जगदीश पांडर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से आ रहे ट्रक की बीकानेर से जा रही कार से भिड़ंत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने तीनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.