ETV Bharat / state

भीषण हादसाः कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत और एक घायल - लखनऊ की लेटेस्ट न्यूज

राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार और 2 कार सवार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा गौतमपल्ली इलाके के 1090 चौराहा पर हुआ है.

लखनऊ में सड़क हादसा.
लखनऊ में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 3:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी के गौतमपल्ली इलाके के 1090 चौराहा पर हुए एक हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिस मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है उसके परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है.

लखनऊ में सड़क हादसा.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 1090 चौराहा होते हुए एक बाइक सवार (UP33 AB8778) हजरतगंज की ओर जा रहा था. इसी बीच पीछे से टाटा टियागो कार (UP32 TC0564/9) ने तेज रफ्तार में बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बाइक को टक्कर मारते हुए कार एक डिवाइडर में जा घुसी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अभी भी एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-नोएडा से आ रही कार ट्रक में घुसी, एक की मौत तीन घायल

सिविल अस्पताल के डॉक्टर सुनील कुमार के अनुसार पुलिस ने 1090 पर हुए हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल लाई थी. घायलों में 3 की मौत हो चुकी है. मृतक में एक की पहचान राम निवास (28) पुत्र नान बहादुर आजमगढ़ निवासी के रूप में हुई है. लेकिन दो मृतकों की पहचान नहीं हुई है. वहीं, घायल भागू (27) का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है मामले में कार्रवाई की जा रही है. अज्ञात मृतक के परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है. घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी के गौतमपल्ली इलाके के 1090 चौराहा पर हुए एक हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिस मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है उसके परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है.

लखनऊ में सड़क हादसा.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 1090 चौराहा होते हुए एक बाइक सवार (UP33 AB8778) हजरतगंज की ओर जा रहा था. इसी बीच पीछे से टाटा टियागो कार (UP32 TC0564/9) ने तेज रफ्तार में बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बाइक को टक्कर मारते हुए कार एक डिवाइडर में जा घुसी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अभी भी एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-नोएडा से आ रही कार ट्रक में घुसी, एक की मौत तीन घायल

सिविल अस्पताल के डॉक्टर सुनील कुमार के अनुसार पुलिस ने 1090 पर हुए हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल लाई थी. घायलों में 3 की मौत हो चुकी है. मृतक में एक की पहचान राम निवास (28) पुत्र नान बहादुर आजमगढ़ निवासी के रूप में हुई है. लेकिन दो मृतकों की पहचान नहीं हुई है. वहीं, घायल भागू (27) का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है मामले में कार्रवाई की जा रही है. अज्ञात मृतक के परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है. घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.