लखनऊः कोरोना से अनलॉक के बाद भी अभी तक रूटीन ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है, जिससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ऐसे में रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन कर मुसाफिरों को सहूलियत देने का प्रयास कर रहा है. आनन्द विहार टर्मिनल से रक्सौल के लिए तीन जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन करने का रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है.
इन रूटों से होकर चलेंगी ये ट्रेनें
रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 04008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 दिसम्बर से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी दूसरे दिन 21.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह गाड़ी लखनऊ, वाराणसी और मुजफ्फरनगर के रास्ते रक्सौल जाएगी.
गाड़ी में लगेंगे 23 कोच
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वापसी यात्रा में 04007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 दिसम्बर से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रक्सौल से 23.45 बजे प्रस्थान कर आनन्द विहार टर्मिनल 4.45 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में एसएलआरडी के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान के 12, वाातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.
18 दिसंबर से शुरू होगा इस विशेष ट्रेन का संचालन
04016 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 दिसम्बर से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 16.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रक्सौल 21.10 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 दिसम्बर से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को रक्सौल से 22.55 बजे प्रस्थान कर आनन्द विहार टर्मिनल 4.45 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में कुल 23 कोच लगेंगे.
हर बुधवार को चलेगी ये विशेष ट्रेन
04018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 दिसम्बर से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 16.30 बजे प्रस्थान कर रक्सौल 21.50 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 दिसम्बर से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को रक्सौल से 23.45 बजे प्रस्थान कर आनन्द विहार टर्मिनल 4.45 बजे पहुंचेगी.