ETV Bharat / state

लखनऊ बर्तन कारोबारी सहित तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, युवती ने फांसी लगाकर दी जान - थाना इटौंजा क्षेत्र

राजधानी में चार अलग अलग घटनाओं में युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई. जबकि युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

c
c
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 10:10 PM IST

लखनऊ : राजधानी में चार अलग अलग घटनाओं में युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई. जबकि युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने सड़क हादसों के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


पहला मामला थाना मलिहाबाद क्षेत्र का है. यहां पुलिस को सूचना दी गई कि रामलखन निवासी ग्राम टिकरी खुर्द सुबह मोटरसाइकिल से अपने दुकान जा रहा था. उसकी मलिहाबाद में अपनी बर्तन की दुकान है. हरदोई रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रहिमाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मारुति ओमनी कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला. आननफानन राहगीरों और परचितों की मदद से राम लखन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात ओमनी वैन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


दूसरी घटना बंथरा थाना क्षेत्र (Banthra police station area) में हुई. सुभाषनगर थाना कृष्णा नगर निवासी पूनम शुक्ला पुत्री रवि कृष्ण शुक्ला ने सूचना दी कि बुधवार शाम पिता रवि कृष्ण शुक्ला (80) सोहरामऊ से लखनऊ की तरफ पैदल जा रहे थे. रास्ते में बंथरा वन अनुसंधान के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिता की मौके पर मौत हो गई. पुलिस बेटी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

वहीं निगोहां थाना क्षेत्र (Nigohan police station area) में हुई दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की जान चली गई. युवक लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रहा था. पुलिस के अनुसार रायबरेली जनपद के बड़ा गांव रासैता निवासी ओम त्रिपाठी (35 ) मंगलवार सुबह लखनऊ में स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को देखने आया था. मंगलवार देर रात बाइक से वापस जाते वक्त कस्बा निगोहां में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला. दुर्घटना में ओम त्रिपाठी की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्ठल के पास मिले मोबाइल फोन और आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई और परिजनों को सूचना दी गई. पोस्टमार्टम के बाद शव घर भेजा गया. जहां पत्नी रीना देवी, दो बेटियों व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


इसके अलावा थाना इटौंजा क्षेत्र (Thana Itaunja area) के अंतर्गत एक युवती ने फांसी लगा ली. पुलिस के अनुसार गुरुचरण चौरसिया निवासी ग्राम पंजीम गोवा थाना इटौंजा लखनऊ ने सूचना दी थी कि बुधवार सुबह करीब उनकी पुत्री (21) ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. एसआई शिव सिंह इटौंजा ने मौके पर पहुंचकर शव पीएम के लिए भेज दिया. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आजम नहीं अब उद्योग नगरी के रूप में पहचाना जाएगा रामपुर : आकाश सक्सेना

लखनऊ : राजधानी में चार अलग अलग घटनाओं में युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई. जबकि युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने सड़क हादसों के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


पहला मामला थाना मलिहाबाद क्षेत्र का है. यहां पुलिस को सूचना दी गई कि रामलखन निवासी ग्राम टिकरी खुर्द सुबह मोटरसाइकिल से अपने दुकान जा रहा था. उसकी मलिहाबाद में अपनी बर्तन की दुकान है. हरदोई रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रहिमाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मारुति ओमनी कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला. आननफानन राहगीरों और परचितों की मदद से राम लखन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात ओमनी वैन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


दूसरी घटना बंथरा थाना क्षेत्र (Banthra police station area) में हुई. सुभाषनगर थाना कृष्णा नगर निवासी पूनम शुक्ला पुत्री रवि कृष्ण शुक्ला ने सूचना दी कि बुधवार शाम पिता रवि कृष्ण शुक्ला (80) सोहरामऊ से लखनऊ की तरफ पैदल जा रहे थे. रास्ते में बंथरा वन अनुसंधान के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिता की मौके पर मौत हो गई. पुलिस बेटी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

वहीं निगोहां थाना क्षेत्र (Nigohan police station area) में हुई दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की जान चली गई. युवक लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रहा था. पुलिस के अनुसार रायबरेली जनपद के बड़ा गांव रासैता निवासी ओम त्रिपाठी (35 ) मंगलवार सुबह लखनऊ में स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को देखने आया था. मंगलवार देर रात बाइक से वापस जाते वक्त कस्बा निगोहां में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला. दुर्घटना में ओम त्रिपाठी की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्ठल के पास मिले मोबाइल फोन और आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई और परिजनों को सूचना दी गई. पोस्टमार्टम के बाद शव घर भेजा गया. जहां पत्नी रीना देवी, दो बेटियों व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


इसके अलावा थाना इटौंजा क्षेत्र (Thana Itaunja area) के अंतर्गत एक युवती ने फांसी लगा ली. पुलिस के अनुसार गुरुचरण चौरसिया निवासी ग्राम पंजीम गोवा थाना इटौंजा लखनऊ ने सूचना दी थी कि बुधवार सुबह करीब उनकी पुत्री (21) ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. एसआई शिव सिंह इटौंजा ने मौके पर पहुंचकर शव पीएम के लिए भेज दिया. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आजम नहीं अब उद्योग नगरी के रूप में पहचाना जाएगा रामपुर : आकाश सक्सेना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.