ETV Bharat / state

बिना नंबर की तेज रफ्तार कार पलटी, तीन गभीर रूप से घायल, सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत - तीन लोग गंभीर रूप से घायल

लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं तेज रफ्तार कार के पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 8:18 AM IST

तेज रफ्तार कार पलटी

लखनऊ : राजधानी में हुए अलग-अलग दो सड़क हादसों में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मदेयगंज थाना अन्तर्गत देर रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. साथ ही पीछे से आ रहा बाइक सवार भी चपेट में आकर घायल हो गया, वहीं दूसरी ओर आलमबाग थाना अंतर्गत एक बुजुर्ग की मोटरसाइकिल को कार सवार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार चालक की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, देर रात एक कार जिस पर नम्बर नहीं पड़ा था, अनियंत्रित होकर पलटने से तीन लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. घायलों के पास से मिले पहचान पत्र के जरिए परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मड़ियांव निवासी कृष्ण गोपाल जायसवाल (61) वर्ष मोटरसाइकिल से किसी काम के लिए घर से निकले थे और वापस अपने घर आते समय रायबरेली रोड पर पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आ रही कार के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग कृष्ण गोपाल घायल होकर सड़क पर गिर गए. इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुचते ही उनकी सांसे थम गईं. मृतक के बेटे अंकुर जायसवाल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार के नम्बर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में मौसम खराब होने से विमान सेवाएं लड़खड़ाईं, एक फ्लाइट को करना पड़ा डायवर्ट

तेज रफ्तार कार पलटी

लखनऊ : राजधानी में हुए अलग-अलग दो सड़क हादसों में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मदेयगंज थाना अन्तर्गत देर रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. साथ ही पीछे से आ रहा बाइक सवार भी चपेट में आकर घायल हो गया, वहीं दूसरी ओर आलमबाग थाना अंतर्गत एक बुजुर्ग की मोटरसाइकिल को कार सवार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार चालक की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, देर रात एक कार जिस पर नम्बर नहीं पड़ा था, अनियंत्रित होकर पलटने से तीन लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. घायलों के पास से मिले पहचान पत्र के जरिए परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मड़ियांव निवासी कृष्ण गोपाल जायसवाल (61) वर्ष मोटरसाइकिल से किसी काम के लिए घर से निकले थे और वापस अपने घर आते समय रायबरेली रोड पर पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आ रही कार के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग कृष्ण गोपाल घायल होकर सड़क पर गिर गए. इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुचते ही उनकी सांसे थम गईं. मृतक के बेटे अंकुर जायसवाल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार के नम्बर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में मौसम खराब होने से विमान सेवाएं लड़खड़ाईं, एक फ्लाइट को करना पड़ा डायवर्ट

Last Updated : Mar 22, 2023, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.