लखनऊः प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. यही नहीं इसकी चपेट में आने वाले लोगों के मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को तीन कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 55 वर्षीय महिला की आज सुबह 9 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला उदयगंज की रहने वाली थी. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता के अनुसार, मरीज के शरीर में संक्रमण पूरी तरह से फैल गया था. जिसकी वजह से उन्हें मायोकार्डियल इंफार्क्शन हो गया था. सामान्य तौर पर इसे हार्टअटैक के नाम से जाना जाता है. मृत्यु की वजह कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट है. रोगी में संक्रमण गंभीर हो चुका था और उन्हें बचाने के लिए आईसीयू पर भी शिफ्ट किया गया था.
बलरामपुर अस्पताल में भी एक मरीज की मौत
वहीं बलरामपुर अस्पताल में भी 84 वर्षीय मरीज की कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन के अनुसार 84 वर्षीय राजेंद्र नगर निवासी मरीज को तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी के चलते 10 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां पर जांच के दौरान मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. हालांकि इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. डॉक्टर लोचन के अनुसार इलाज में लगी टीम को चिन्हित कर 8 लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है और उनकी कोरोनावायरस की जांच भी करवाई जा रही है.
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एक मरीज की मौत
इसके अलावा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कोविड-19 बोर्ड में भर्ती 64 साल के मरीज की भी रविवार को मृत्यु हो गई. संस्थान के प्रवक्ता के अनुसार 64 वर्षीय मरीज मुंशी पुलिया के निवासी था. उसे14 जुलाई को भर्ती करवाया गया था. कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी जांच में पता चला कि उनके फेफड़ों में गंभीर संक्रमण है और स्थिति नाजुक होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालांकि उनकी रिकवरी नहीं हो सकी और रविवार को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.