ETV Bharat / state

मामूली विवाद में युवक को कार से कुचलने वाले मुख्य आरोपी सहित तीन गिराफ्तार

रविवार तड़के दबंगों ने गाड़ी हटाने के विवाद में सीतापुर रोड पर परचून दुकानदार दीप कुमार गौतम उर्फ दीपू (40) पर एसयूवी कार चढ़ा दी. इससे दीपू की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 8:20 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : रविवार तड़के दबंगों ने गाड़ी हटाने के विवाद में सीतापुर रोड पर परचून दुकानदार दीप कुमार गौतम उर्फ दीपू (40) पर एसयूवी कार चढ़ा दी. इससे दीपू की मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच बीच बचाव करने दीपू के दो भाई भी पहुंचे, लेकिन दबंगों ने उन पर भी गाड़ी चढ़ा दी. पुलिस ने एक आरोपी ऋषभ को हिरासत में लिया तो इसके खिलाफ लोग आक्रोशित हो उठे गुस्साये लोगों और परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव सीतापुर रोड पर रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल सोनकर और अनुज गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. साहिल की कार भी बरामद कर ली गई. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.

बता दें, लखनऊ में रविवार तड़के चाय की दुकान पर मामूली बात पर हुए विवाद के बाद कार सवार युवकों ने तीन युवकों का घर तक पीछा किया. जहां समझौते के नाम पर करीब एक घंटे पंचायत चली. इसके बाद उनमें से एक युवक ने लोगों के घर जाते वक्त उन तीनों युवकों पर कार चढ़ा दी. जिसमें एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. इस मामले में ऋषभ, अनुज गुप्ता, साहिल सोनकर और अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया था. पुलिस ने एक आरोपी ऋषभ को हिरासत में लिया. इस पर गुस्साए परिजनों ने रास्ता जाम कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मामूली विवाद में कार से कुचलने का मामला.


एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार (ACP Aliganj Ashutosh Kumar) ने बताया कि ऋषभ को सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई गई थीं. मुख्य आरोपी साहिल सोनकर ने अपने साथियों को उकसाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने प्रदर्शन करने से पहले ही मुख्य आरोपी साहिल सोनकर व साथी अनुज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी के पकड़े जाने की खबर मिलते ही जाम समाप्त कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : जेल से रिहाई के बाद विधानसभा पहुंचे सपा के नाहिद हसन, पद एवं गोपनीयता की ली शपथ

लखनऊ : रविवार तड़के दबंगों ने गाड़ी हटाने के विवाद में सीतापुर रोड पर परचून दुकानदार दीप कुमार गौतम उर्फ दीपू (40) पर एसयूवी कार चढ़ा दी. इससे दीपू की मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच बीच बचाव करने दीपू के दो भाई भी पहुंचे, लेकिन दबंगों ने उन पर भी गाड़ी चढ़ा दी. पुलिस ने एक आरोपी ऋषभ को हिरासत में लिया तो इसके खिलाफ लोग आक्रोशित हो उठे गुस्साये लोगों और परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव सीतापुर रोड पर रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल सोनकर और अनुज गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. साहिल की कार भी बरामद कर ली गई. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.

बता दें, लखनऊ में रविवार तड़के चाय की दुकान पर मामूली बात पर हुए विवाद के बाद कार सवार युवकों ने तीन युवकों का घर तक पीछा किया. जहां समझौते के नाम पर करीब एक घंटे पंचायत चली. इसके बाद उनमें से एक युवक ने लोगों के घर जाते वक्त उन तीनों युवकों पर कार चढ़ा दी. जिसमें एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. इस मामले में ऋषभ, अनुज गुप्ता, साहिल सोनकर और अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया था. पुलिस ने एक आरोपी ऋषभ को हिरासत में लिया. इस पर गुस्साए परिजनों ने रास्ता जाम कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मामूली विवाद में कार से कुचलने का मामला.


एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार (ACP Aliganj Ashutosh Kumar) ने बताया कि ऋषभ को सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई गई थीं. मुख्य आरोपी साहिल सोनकर ने अपने साथियों को उकसाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने प्रदर्शन करने से पहले ही मुख्य आरोपी साहिल सोनकर व साथी अनुज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी के पकड़े जाने की खबर मिलते ही जाम समाप्त कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : जेल से रिहाई के बाद विधानसभा पहुंचे सपा के नाहिद हसन, पद एवं गोपनीयता की ली शपथ

Last Updated : Dec 5, 2022, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.