ETV Bharat / state

शादी से इनकार करने पर शोहदे ने छात्रा व उसकी बहनों को दी एसिड से जलाने की धमकी, गिरफ्तार - छात्रा की शिकायत

गोमतीनगर पुलिस ने छात्रा और उसकी बहनों को तेजाब से जला कर मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

म
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 9:07 AM IST

लखनऊ : गोमतीनगर पुलिस ने एक शोहदे को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ लॉ की पढ़ाई कर रही छात्रा ने 19 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि छात्रा के मोहल्ले के रहने वाला एक युवक पिछले एक साल से लगातार उसका पीछा कर रहा था और शादी करने का दबाव बना रहा था. शादी के बाबत छात्रा के इनकार करने पर आरोपी छात्रा व उसकी बहनों को तेजाब से जलाकर मारने की धमकी दे रहा था.

पुलिस के मुताबिक (according to the police)गोमतीनगर क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने 19 दिसंबर 2022 को थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. छात्रा के मुताबिक उसकी मुलाकात दो साल पहले उसी के मोहल्ले के प्रशांत यादव से हुई थी. एक ही मोहल्ले के होने के नाते हम दोनों में बातचीत होने लगी. करीब एक साल से प्रशांत शादी के लिए दबाव बना रहा था. मैं उसे लगातार मना कर रही थी. इस बात से नाराज होकर प्रशांत मुझसे सड़क पर लड़ाई झगड़ा करने लगा. लोक लाज के भय से यह बात अपने घरवालों से छुपाती रही.

दो महीने पहले प्रशांत दरवाजा तोड़कर जबरदस्ती मेरे घर में घुस गया और मां से गाली गलौज करने लगा. इस दौरान उसने मुझे और मेरी दोनों बहनों को तेजाब से जलाकर मार डालने की धमकी देने लगा. पिता बाहर नौकरी करते हैं. पीड़िता के अनुसार वह एक विश्वविद्यालय में लाॅ की छात्रा है और उसे रोज क्लास के लिए बाहर आना जाना पड़ता है. इस दौरान प्रशांत रोजाना स्कूल आते जाते उसका पीछा करता है और गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश करता है. विरोध करने पर गालियां देता है और अश्लील हरकतें करता है. इसके अलावा तेजाब से चेहरा जलाकर मारने की धमकी देता है. इंस्पेक्टर राम सिंह (Inspector Ram Singh) ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को आरोपी प्रशांत कुमार को पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपी के संबंध में अन्य जनपद से उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

लखनऊ : गोमतीनगर पुलिस ने एक शोहदे को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ लॉ की पढ़ाई कर रही छात्रा ने 19 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि छात्रा के मोहल्ले के रहने वाला एक युवक पिछले एक साल से लगातार उसका पीछा कर रहा था और शादी करने का दबाव बना रहा था. शादी के बाबत छात्रा के इनकार करने पर आरोपी छात्रा व उसकी बहनों को तेजाब से जलाकर मारने की धमकी दे रहा था.

पुलिस के मुताबिक (according to the police)गोमतीनगर क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने 19 दिसंबर 2022 को थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. छात्रा के मुताबिक उसकी मुलाकात दो साल पहले उसी के मोहल्ले के प्रशांत यादव से हुई थी. एक ही मोहल्ले के होने के नाते हम दोनों में बातचीत होने लगी. करीब एक साल से प्रशांत शादी के लिए दबाव बना रहा था. मैं उसे लगातार मना कर रही थी. इस बात से नाराज होकर प्रशांत मुझसे सड़क पर लड़ाई झगड़ा करने लगा. लोक लाज के भय से यह बात अपने घरवालों से छुपाती रही.

दो महीने पहले प्रशांत दरवाजा तोड़कर जबरदस्ती मेरे घर में घुस गया और मां से गाली गलौज करने लगा. इस दौरान उसने मुझे और मेरी दोनों बहनों को तेजाब से जलाकर मार डालने की धमकी देने लगा. पिता बाहर नौकरी करते हैं. पीड़िता के अनुसार वह एक विश्वविद्यालय में लाॅ की छात्रा है और उसे रोज क्लास के लिए बाहर आना जाना पड़ता है. इस दौरान प्रशांत रोजाना स्कूल आते जाते उसका पीछा करता है और गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश करता है. विरोध करने पर गालियां देता है और अश्लील हरकतें करता है. इसके अलावा तेजाब से चेहरा जलाकर मारने की धमकी देता है. इंस्पेक्टर राम सिंह (Inspector Ram Singh) ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को आरोपी प्रशांत कुमार को पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपी के संबंध में अन्य जनपद से उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : शिप्रा एस्टेट लिमिटेड कंपनी के एमडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रुपये लेकर फ्लैट न देने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.