लखनऊ: अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने पूर्वी क्षेत्र के गोमती नगर विस्तार थाने में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने शिकायती पत्र में बताया कि उनके प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार को कुछ कट्टरपंथी लोगों ने उर्दू में खत लिखकर जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस से उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने अखिल हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
उर्दू में लिखा मिला धमकी भरा पत्र
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रमणि जी महाराज का कहना है कि वह निरंतर ट्वीटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया टीवी एंड प्रिंट मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, जिसके कारण उनकी खबरें भी अक्सर प्रकाशित की जाती हैं. उन्होंने कहा कि 1992 के हमले में वांछित दाऊद इब्राहिम की नीलाम की गई कार को लाकर अग्नि के हवाले करने में उनकी गंभीर भूमिका रही है, जिसके कारण वो व उनके प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कट्टरवादी संगठनों के निशाने पर हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार अपनी सुरक्षा को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रयास कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई है और अब उनको उर्दू में लिखे एक खत के माध्यम से कुछ कट्टरपंथी लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है, जिसको लेकर उन्होंने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ेंछ:- National Doctor's Day 2021: कैसे हुई नेशनल डॉक्टर्स डे की शुरुआत, जानें महत्व!
गोमती नगर विस्तार थाने के इंस्पेक्टर पवन कुमार पटेल ने बताया कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से एक शिकायत पत्र दिया गया है, जिसमें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता की तरफ से उर्दू में लिखा हुआ धमकी भरा खत भी दिया गया है, जिसके माध्यम से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. फिलहाल मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.