लखनऊ: प्रदेश में गुरुवार को हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. इस मौके पर विकास योजनाओं का तोहफा लेकर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह प्रयागराज से दिल्ली तक जलमार्ग का निर्माण कराने की तैयारी में हैं. साथ ही वाराणसी से प्रयागराज तक अत्याधुनिक बोट की सेवा अगले हफ्ते से शुरू करेंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सस्ता परिवहन विकास की रीढ़ है.
विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लखनऊ की जिन परियोजनाओं का मैंने शिलान्यास किया था आज उनका लोकार्पण करते हुए बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हो जाता है. उत्तर प्रदेश में आज 80 में से 10 परियोजनाओं का शुभारंभ हो रहा है और 70 योजनाओं का शिलान्यास का किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मंत्रालय का कार्यभार संभाला था तो उत्तर प्रदेश में 7600 किलो मीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग था जिसे बढ़ाकर 14800 किलोमीटर कर दिया गया है. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी बधाई दी जानी चाहिए. जिन्होंने मुझे जमीन मुहैया कराने में सक्रिय भूमिका निभाई है.