ETV Bharat / state

दुनिया में यूपी का नाम रोशन करने वालों को मिलेगा विशेष सम्मान - lucknow latest news

दुनिया में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वालों को प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की तरफ से दिया जाएगा.

etv bharat
पर्यटन भवन
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:37 PM IST

लखनऊ: दुनिया में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वालों को प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की तरफ से दिया जाएगा. प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि ऐसे महानुभावों को 11 लाख रुपये, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा. बैठक में प्रमुख सचिव, पर्यटन मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव संस्कृति आनंद कुमार सिंह, रेणूरंग भारती एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.


यह लिए गए फैसलेः

  • मंत्री की तरफ से अकादमी पुरस्कारों की संख्या एवं धनराशि बढ़ाने के प्रस्ताव पर एक समिति का गठन किया गया है. यह समिति केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार एवं अन्य प्रदेशों द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों का तुलनात्मक चार्ट बनाने के साथ ही रिपोर्ट देगी.
  • मंत्री ने सभी अकादमी को प्रदेश की विभूतियों के नाम पर पुरस्कार देने पर विचार करने को कहा. उन्होंने कहा कि संगीत अकादमी, ललितकला अकादमी, वृन्दावन अकादमी, भारतेन्दु नाटक अकादमी, जैन शोध सस्थान, कत्थक संस्थान, जनजातीय कला संस्थान, बौद्ध शोध संस्थान अपने-अपने संस्थान के माध्यम से सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों के नाम पर पुरस्कार देने पर विचार करें.

पढ़ेंः UPSSSC : प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इन बातों का रखें ध्यान

  • अगले वर्ष प्रत्येक अकादमी प्रदेश के 75 जनपदों में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण कैम्प लगाकर गीत-संगीत, कला, चित्रकला, क्राफ्ट, स्क्रीन प्रिंटिग, हस्तशिल्प, पेंटिंग में बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करे ताकि बच्चों में कला के प्रति अभिरूचि को जागृत किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: दुनिया में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वालों को प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की तरफ से दिया जाएगा. प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि ऐसे महानुभावों को 11 लाख रुपये, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा. बैठक में प्रमुख सचिव, पर्यटन मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव संस्कृति आनंद कुमार सिंह, रेणूरंग भारती एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.


यह लिए गए फैसलेः

  • मंत्री की तरफ से अकादमी पुरस्कारों की संख्या एवं धनराशि बढ़ाने के प्रस्ताव पर एक समिति का गठन किया गया है. यह समिति केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार एवं अन्य प्रदेशों द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों का तुलनात्मक चार्ट बनाने के साथ ही रिपोर्ट देगी.
  • मंत्री ने सभी अकादमी को प्रदेश की विभूतियों के नाम पर पुरस्कार देने पर विचार करने को कहा. उन्होंने कहा कि संगीत अकादमी, ललितकला अकादमी, वृन्दावन अकादमी, भारतेन्दु नाटक अकादमी, जैन शोध सस्थान, कत्थक संस्थान, जनजातीय कला संस्थान, बौद्ध शोध संस्थान अपने-अपने संस्थान के माध्यम से सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों के नाम पर पुरस्कार देने पर विचार करें.

पढ़ेंः UPSSSC : प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इन बातों का रखें ध्यान

  • अगले वर्ष प्रत्येक अकादमी प्रदेश के 75 जनपदों में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण कैम्प लगाकर गीत-संगीत, कला, चित्रकला, क्राफ्ट, स्क्रीन प्रिंटिग, हस्तशिल्प, पेंटिंग में बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करे ताकि बच्चों में कला के प्रति अभिरूचि को जागृत किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.