लखनऊ : राजधानी के कैसरबाग में स्थित छतर मंजिल में खुदाई के दौरान तीसरी सुरंग सामने आई है. इस सुरंग से पहले खुदाई के दौरान छतर मंजिल में दो सुरंगे और भी निकल चुकी हैं.
छतर मंजिल में मिली तीसरी सुरंग
- पहली सुरंग की लंबाई 20 मीटर, दूसरी सुरंग की लंबाई 15 मीटर और तीसरी जो शनिवार को सामने आई है उसकी लंबाई 15 मीटर है.
- सुरंग के मिलने से पहले खुदाई के दौरान यहां एक बड़ी सी नाव भी मिली थी.
- अंदाजा लगाया जा रहा है कि छतर मंजिल में यह सुरंगें गोमती नदी और छतर मंजिल के बीच पानी आने जाने के लिए बनवाई गई थी.
- इन सुरंगों को देखने पर पता भी चलता है कि इनका एक मुहाना छतर मंजिल की ओर तो दूसरा गोमती नदी की ओर खुल रहा है.
- इस सुरंग के सामने आने के बाद से कंजर्वेशन आर्किटेक्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि अभी छतर मंजिल में दो सुरंगे और मिल सकती हैं.
- इसके अलावा अभी शाही महल का एक बड़ा हिस्सा सामने आ सकता है. इस खुदाई के भूमि तल में 125 फुट का एक हिस्सा मिल चुका है और सुरंग के आगे करीब 90 मीटर का एक हिस्सा अभी और भी दबा हो सकता है.