लखनऊः राजधानी के घंटाघर पर पिछले कई दिनों से महिलाएं CAA और NRC के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही हैं. रविवार को किन्नर समाज प्रदर्शनकारी महिलाओं को समर्थन देने के लिए पहुंचा. उन्होंने भी CAA और NRC को खत्म करने की मांग की.
महिलाओं का प्रदर्शन जारी
CAA और NRC को हटाने की मांग को लेकर महिलाएं देशभर धरना प्रदर्शन कर रही हैं. इस कानून के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं को हिंदू, सिख, ईसाई समाज के लोगों का समर्थन मिला है, तो वहीं किन्नर समाज भी महिलाओं के समर्थन के लिए आगे आ गया.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: CAA के खिलाफ प्रदर्शन में चली थी लाठी, सपा ने खोला प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा
किन्नर समाज का समर्थन
राजधानी के घंटाघर पर पिछले 24 दिनों से CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को किन्नर समाज ने अपना समर्थन दिया. किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि वह भी महिलाओं के साथ इस कानून को हटाने की मांग कर रहे. साथ ही उन्होंने इस कानून को जल्द से जल्द खत्म किए जाने की मांग की.