लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के एल्डिको चौकी की घटना है. इलाके में चोरों ने दी पीजीआई पुलिस को खुली चुनौती देकर एक साथ छह दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. वहीं एल्डिको चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस को इस घटना की भनक भी नहीं लगी.
चोरों ने की लाखों की चोरी
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके एल्डिको चौकी की घटना है. चौकी के सामने साईं कृपा मेडिकल स्टोर, शिव मेडिकल स्टोर, रिमझिम जनरल स्टोर, रामा स्वीट वर्क केक और कैफे शहीद स्थित है. एक साथ 6 दुकानों का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. एल्डिको चौकी से महज चंद कदमों की दूरी की यह वारदात हुई और पुलिस सोती रही और उन्हें इस घटना के बारे में पता भी नहीं चला.
आखिर चोरों पर कब लगेगी लगाम
लोगों का कहना है कि इस वारदात के बाद अब चोर लोगों के घरों में घुसकर चोरियां कर सकते हैं. साथ ही साथ लोगों को जान से भी मार सकते हैं. पुलिस पूरी रात क्या करती रही जो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं.
लखनऊ: पुलिस की खुली पोल, एक साथ 6 दुकानों में चोरी - लखनऊ पुलिस
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र की एल्डिको चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बेखौफ चोरों ने छह दुकानों का शटर तोड़कर चोरी कर ली. बेखौफ चोर एक के बाद एक दुकान का शटर तोड़कर रात में कई घंटों तक चोरी करते रहे. वहीं चंद कदमों की दूरी पर चौकी में पुलिस कर्मी आराम फरमाते रहे.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के एल्डिको चौकी की घटना है. इलाके में चोरों ने दी पीजीआई पुलिस को खुली चुनौती देकर एक साथ छह दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. वहीं एल्डिको चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस को इस घटना की भनक भी नहीं लगी.
चोरों ने की लाखों की चोरी
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके एल्डिको चौकी की घटना है. चौकी के सामने साईं कृपा मेडिकल स्टोर, शिव मेडिकल स्टोर, रिमझिम जनरल स्टोर, रामा स्वीट वर्क केक और कैफे शहीद स्थित है. एक साथ 6 दुकानों का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. एल्डिको चौकी से महज चंद कदमों की दूरी की यह वारदात हुई और पुलिस सोती रही और उन्हें इस घटना के बारे में पता भी नहीं चला.
आखिर चोरों पर कब लगेगी लगाम
लोगों का कहना है कि इस वारदात के बाद अब चोर लोगों के घरों में घुसकर चोरियां कर सकते हैं. साथ ही साथ लोगों को जान से भी मार सकते हैं. पुलिस पूरी रात क्या करती रही जो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं.