लखनऊ: जिले में रहीमाबाद चौकी क्षेत्र के एक गांव में सगे चाचा-भतीजे के घर से चोरों ने जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया. तिलन गांव निवासी भगौती प्रसाद और उनके भतीजे जसवंत के यहां मंगलवार रात चोरों ने धावा बोल दिया. चाचा-भतीजे का मकान गांव से कुछ दूरी पर हैं.
भगौती प्रसाद ने बताया कि वह अपने बेटे धर्मेंद्र, बेटी लक्ष्मी के साथ दूसरे कमरे में सोए थे. चोरो ने उनके घर मे दाखिल होकर कमरे का ताला तोड़कर बक्से को उठा ले गए और उन्हें कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया. सुबह जब वह उठे तो दरवाजा नहीं खुल रहा था. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भतीजा छोटू आया, तब जाकर वह कमरे से बाहर निकल सके. बहार निकलते ही उन्हें पता चला कि उनके और भतीजे के घर में चोरी हो गई है.
चोरी की भनक ग्रामीणों को लगते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए. भगौती प्रसाद ने कमरे में जाकर देखा तो बक्सा गायब था. तलाश करने पर बक्सा घर के कुछ दूरी पर पड़ा मिला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई. भगौती प्रसाद ने बताया कि उनके बक्से में चौदह सौ रुपए और कुछ जेवरात रक्खे थे, जो चोर ले गए. ग्रामीणों ने बताया की भगौती प्रशाद के तीन भतीजें जसवंत, छोटू, जगदीश हैं, चोरी का जानकारी पर छोटू ने बताया कि उनकी पत्नी और दोनों भाइयों की पत्नियों के जेवरात और 30 हजार रुपए नगद रक्खे थे, जिसको चोर चुरा ले गए. वहीं इंस्पेक्टर अपराध प्रेमसिंह यादव ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.