लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लोगों की सुरक्षा के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. कई अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौंसले बुलंद हैं. मामला राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम का है. जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी सहित नकदी चुरा ले गए.
क्या है पूरा मामला
- मामला लखनऊ जिले के थाना जानकीपुरम का है.
- चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान चुरा ले गए.
- घटना उस समय की है जब घर का मालिक किसी काम से गोरखपुर गया था.
- मकान मालिक का भाई कोचिंग पढ़ने गया था.
- रात 9:00 बजे छोटा भाई वापस आया तो, घर का ताला टूटा हुआ मिला.
- अलमारी से लॉकर तोड़कर चोरों ने लाखों की ज्वेलरी सहित नकदी लेकर फरार हो गए.
- घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी.
- सूचना पर पहुंची थाना जानकीपुरम पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई.