लखनऊः राजधानी में जबसे कमिश्नरी सिस्टम लागू हुआ है, तब से भले ही पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रही हो, लेकिन फिर भी चोर चोरी करके पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमती नगर विस्तार के सिले मऊ गांव का है. जहां से रात में चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी सहित ज्वेलरी की चोरी कर घटना को अंजाम दिया है.
पीड़ित ठेकेदारी का काम करता है और उसी सिलसिले से घर में ताला लगा कर काम से गया हुआ था. जब पीड़ित लौट कर अपने घर वापस आया तो उसे पता चला कि घर का ताला टूटा हुआ है. उसमें चोरों ने चोरी की है. इस पूरी बाबत पीड़ित अपनी तहरीर लिखकर थाना गोमती नगर विस्तार पहुंचा. जहां पुलिस की छानबीन के बाद अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़ित ने बताया कि उसके घर में चोरी देर रात के समय हुई है. जिसमें नकदी सहित करीब 6 लाख की चोरी की गई है.
इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार से मिली जानकारी में बताया गया कि पीड़ित जमीर ने चोरी के संबंध में एप्लीकेशन दी है. उन्होंने बताया कि रात में किसी टाइम चोरों ने उनके घर में चोरी की है. जब वह अपने घर वापस आए थे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला था. घर के अंदर से चोरी हुई थी. उनके घर में करीब नगदी सहित 6 लाख की चोरी हुई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा.