लखनऊः मकर संक्रांति के बाद भी मौसम में बदलाव न होने और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी सुरपाल गंगवार ने राजधानी में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के विद्यालयों के अवकाश को 18 जनवरी तक बढ़ा दिया है. इससे पहले जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया था. मौसम में आए अचानक बदलाव और कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने अवकाश को दो दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है. अत्यधिक ठंड के कारण विद्यालयों की छुट्टियां लगातार चौथी बार बढ़ाई गईं हैं.
9 से 12वीं की कक्षाएं पूर्व की भांति ही चलेंगी
वहीं जिलाधिकारी ने कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालयों को पहले जारी आदेश का पालन करने के निर्देश दिया है. इन इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा. इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को शीतलहर और ठंड से बचाने के लिए सभी विद्यालयों को उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिला अधिकारी की ओर से सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी विद्यालय पूर्ण निश्चित समय से पहले अगर खुलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा. जिलाधिकारी की ओर से सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक विद्यालय खोलने के आदेश हैं. इसके बाद भी राजधानी में कई बड़े विद्यालय सुबह 8 बजे से ही खोलने की शिकायतें आ रही हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश जारी किया है.