लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मण्डल के सीतापुर-बुढ़वल रेल खण्ड पर 15 से 26 अगस्त तक चार घंटे का यातायात और ओएचई ब्लॉक किए जाने का निर्णय लिया है. इसके कारण कई अनारक्षित ट्रेनें नियंत्रित कर संचालित की जाएंगी.
इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सीतापुर से 17, 22 और 24 अगस्त को चलने वाली 05094 सीतापुर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी सीतापुर से 105 मिनट देरी से पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी. इसके अलावा गोरखपुर से 18 और 25 अगस्त को चलने वाली 05093 गोरखपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सीतापुर से 18 और 20 अगस्त को चलने वाली 05094 सीतापुर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का सीतापुर से 30 मिनट विलम्ब से पुनर्निर्धारित कर संचालन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर-लखनऊ रेल मार्ग पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
काम पूरा होने के बाद पहले की तरह संचालन
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि इस रूट पर 26 अगस्त को कार्य पूरा होने के बाद पूर्व की तरह ही ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा.