ETV Bharat / state

मंडी समिति की लापरवाही, दुकानदारों पर पड़ रही भारी - no bonfire in mandis

लखनऊ के दुबग्गा, सीतापुर सब्जी मंडी में हर साल मंडी समिति आढ़ती और दुकानदारों को ठंड से बचाने के लिए अलाव का प्रबंध करता था. लेकिन इस बार मंडी समिति की तरफ से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे दुकानदार कड़कड़ाती ठंड में या खुद अलावा की व्यवस्था कर रहे हैं.

lucknow
मंडियों में अलाव की व्यवस्था नहीं
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:13 PM IST

लखनऊः दुबग्गा, सीतापुर सब्जी मंडी में हर साल मंडी समिति आढ़ती और दुकानदारों को ठंड से बचाने के लिए अलाव का प्रबंध करता था. लेकिन इस बार मंडी समिति की तरफ से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे दुकानदार कड़कड़ाती ठंड में या खुद अलावा की व्यवस्था कर रहे हैं, या फिर ठंड सहने को मजबूर हैं.

मंडी समिति की लापरवाही

अलाव की नहीं की गई व्यवस्था
राजधानी लखनऊ के दुबग्गा सब्जी मंडी में हर साल अलाव का प्रबंधन किया जाता था. लेकिन इस बार अलाव के प्रबंधन ना किए जाने से मंडी में काम करने वाले आढ़ती और दुकानदारों में नारजगी देखने को मिल रही है. आलम ये है कि अन्य जिलों से काम करने आए लोगों के लिए दुकानदारों ने अपने पास से अलाव जलाने के लिए लकड़ी खरीद कर प्रबंधन किया है. जिससे बाहर से आए हुए दुकानदारों को कड़कड़ाती ठंड में राहत मिल सके.

ठंड से दुकानदार परेशान
दुबग्गा सब्जी मंडी में आढ़तियों का कहना है, कि इसको लेकर मंडी समिति को कई बार शिकायत की गई. इसके बावजूद भी मंडी समिति कोई सुनवाई नहीं कर रहा. वहीं आढ़तियों ने बताया कि हर बार मंडी समिति ठंड में अलाव जलाने के लिए लकड़ी का प्रबंध करता था. लेकिन इस बार मंडी समिति ने किसी तरह का प्रबंधन नहीं किया. जिससे कड़कती ठंड में बाहर से आए ग्राहक, आढती और दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दुकानदार लकड़ी का कर रहे इंतजाम
मंडी आढ़ती शबन ने बताया कि लकड़ी के प्रबंधन न होने से लोग खुद से लकड़ी खरीद कर अलाव जलाते हैं. एक अलाव के पास 20 से 30 लोग ठंड से बचने के लिए रुकते हैं. वही इस समस्या लेकर कई बार व्यापारियों ने मंडी समिति से शिकायत की है.

लखनऊः दुबग्गा, सीतापुर सब्जी मंडी में हर साल मंडी समिति आढ़ती और दुकानदारों को ठंड से बचाने के लिए अलाव का प्रबंध करता था. लेकिन इस बार मंडी समिति की तरफ से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे दुकानदार कड़कड़ाती ठंड में या खुद अलावा की व्यवस्था कर रहे हैं, या फिर ठंड सहने को मजबूर हैं.

मंडी समिति की लापरवाही

अलाव की नहीं की गई व्यवस्था
राजधानी लखनऊ के दुबग्गा सब्जी मंडी में हर साल अलाव का प्रबंधन किया जाता था. लेकिन इस बार अलाव के प्रबंधन ना किए जाने से मंडी में काम करने वाले आढ़ती और दुकानदारों में नारजगी देखने को मिल रही है. आलम ये है कि अन्य जिलों से काम करने आए लोगों के लिए दुकानदारों ने अपने पास से अलाव जलाने के लिए लकड़ी खरीद कर प्रबंधन किया है. जिससे बाहर से आए हुए दुकानदारों को कड़कड़ाती ठंड में राहत मिल सके.

ठंड से दुकानदार परेशान
दुबग्गा सब्जी मंडी में आढ़तियों का कहना है, कि इसको लेकर मंडी समिति को कई बार शिकायत की गई. इसके बावजूद भी मंडी समिति कोई सुनवाई नहीं कर रहा. वहीं आढ़तियों ने बताया कि हर बार मंडी समिति ठंड में अलाव जलाने के लिए लकड़ी का प्रबंध करता था. लेकिन इस बार मंडी समिति ने किसी तरह का प्रबंधन नहीं किया. जिससे कड़कती ठंड में बाहर से आए ग्राहक, आढती और दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दुकानदार लकड़ी का कर रहे इंतजाम
मंडी आढ़ती शबन ने बताया कि लकड़ी के प्रबंधन न होने से लोग खुद से लकड़ी खरीद कर अलाव जलाते हैं. एक अलाव के पास 20 से 30 लोग ठंड से बचने के लिए रुकते हैं. वही इस समस्या लेकर कई बार व्यापारियों ने मंडी समिति से शिकायत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.