लखनऊः यूपी के ग्रामीण इलाकों में साल में 35 फीसदी अग्निकांड मार्च से 31 जून के बीच में होते हैं. अग्निकांडों में सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल का होता है, जिसकी मार किसान पूरे साल झेलता है. करीब 500 से अधिक घटनाएं पूरे साल में होती हैं. इसका प्रमुख कारण खेतों के ऊपर से निकले हाईटेंशन के तार होते हैं. लखनऊ के अमीनाबाद और पुरनिया समेत कई अग्निकांड के बाद फायर विभाग ने सुरक्षा संबंधी निर्देश जारी किए हैं.
गोसाईगंज व मलिहाबाद में नहीं फायर स्टेशन
गोसाईगंज और मलिहाबाद इलाके में फायर स्टेशन न होने के कारण अग्निकांड अधिक बड़े हो जाते हैं. दरअसल, गोसाईगंज से लेकर निगोहां और नगराम में जब अग्निकांड होते हैं तो यहां पीजीआइ फायर स्टेशन से गाडियां जाती हैं. करीब 20-25 किमी का सफर ट्रैफिक में तय करने में दमकल को काफी देर हो जाती है. इस कारण हादसे अधिक बड़े हो जाते हैं. कभी कभार दमकल पहुंचने से पहले सबकुछ जलकर राख हो चुका होता है. यही हाल मलिहाबाद और माल इलाके का है. यहां अग्निकांड की सूचना पर चौक और सरोजनीनगर से गाडियां भेजी जाती हैं.
अब 15 मार्च से ग्रामीण इलाकों में खड़ी की जाएगी दमकल
चीफ फायर अफसर विजय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी यहां अग्निकांड की घटनाएं नहीं है. एहतियातन 15 मार्च से ग्रामीण इलाके गोसाईगंज और मलिहाबाद में दमकल की गाड़ी खड़ी की जाएगी. दोनों थानों में दो गाड़ियां और चार दमकल का स्टाफ रखा जाएगा. अग्निकांड की घटनाओं की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल पहुंचेगी.
जल्द बनेंगे दो फायर स्टेशन
सीएफओ ने बताया कि राजधानी के चिनहट में देवां रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया और गोसाईगंज में फायर स्टेशन के लिए भूमि आवंटित हो गई है. शासन से बजट जारी होते ही यहां पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. इन दोनों फायर स्टेशनों के बनने से दमकल विभाग और सशक्त होगा.
जनता इन नंबरों पर दें अग्निकांड की सूचना
पुलिस कंट्रोल रूम : 112
हजरतगंज फायर स्टेशन : 9454418642
इंदिरानगर फायर स्टेशन : 9454418650
पीजीआइ फायर स्टेशन : 9454418646
चौक फायर स्टेशन : 9454418644
गोमतीनगर फायर स्टेशन : 9454418658
आलमबाग फायर स्टेशन : 9454418648
सरोजनीनगर फायर स्टेशन : 9454418656
बीकेटी फायर स्टेशन : 9454418652
चीफ फायर अफसर विजय कुमार सिंह ने बताया कि फायर सीजन को लेकर सभी फायर स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. दमकल विभाग विभाग पूरी तरह से तैयार है और हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं. सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए दमकल की गाड़ी रवाना कर दी जाएगी.