लखनऊ : राजधानी के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तिलन गांव में मंगलवार देर रात किसान के घर में घुसकर चोरों ने जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने रहीमाबाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस को दी गई तहरीर में तिलन गांव निवासी ब्रज लाल पुत्र चिंता ने बताया कि वह अपनी पत्नी आशा और चार बच्चों के साथ अपने कमरे में सो रहा था. सुबह जब उठा तो उसके कमरे का ताला टूटा पड़ा था. कमरे में देखा तो एक बक्सा गायब था. तलाश करने पर बक्सा घर से काफी दूरी पर पड़ा मिला. उसमें से सोने-चांदी के जेवर समेत नगदी गायब थी. वहीं डायल 112 नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पीड़ित बृजलाल ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ उसका सोमवार की शाम को कुछ विवाद हुआ था. इस बाबत इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया है कि बृजलाल ने घर में चोरी की तहरीर दी है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.