ETV Bharat / state

पर्यटन विभाग की झांकी को मिला पहला पुरस्कार - उत्तर प्रदेश पर्यटन

राजधानी में गणतंत्र दिवस पर निकाली गईं झांकियों में उत्तर प्रदेश पर्यटन को पहला स्थान मिला है. वहीं, एलडीए की झांकी को सांत्वना पुरस्कार मिला.

पर्यटन विभाग.
पर्यटन विभाग.
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 7:53 PM IST

लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर निकाली गईं झांकियों में उत्तर प्रदेश पर्यटन को पहला स्थान मिला है. वहीं, स्कूलों में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स और कॉलेजज ने पहले स्थान पर कब्जा किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण को सांत्वना पुरस्कार मिला है. झांकी समिति के अध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस की झांकियों की परेड में विभिन्न विभागों और स्कूल-कॉलेजों की कुल 20 झांकियां शामिल हुई थीं. झांकियों को पुरस्कृत किए जाने के लिए गठित की गई समिति के निर्णायक मंडल के सदस्यों ने अंकों के आधार पर कार्यालय श्रेणी में उत्तर प्रदेश पर्यटन और स्कूल श्रेणी में लखनऊ पब्लिक स्कूल से कॉलेजज को पहला स्थान दिया है.

अयोध्या के राम मंदिर का प्रदर्शन

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन की झांकी में अयोध्या में निर्मित होने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर को भव्यता के साथ प्रदर्शित किया गया. साथ ही पर्यटक स्थलों को भी दर्शाया गया. लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजज ने अपनी झांकी में कोरोना की विषम परिस्थितियों में किस प्रकार विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई इससे संबंधित मंडलों को प्रदर्शित किया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कार्यालय श्रेणी में दूसरा स्थान संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को मिला. जिला प्रशासन के समन्वय से लखनऊ महोत्सव समिति द्वारा निकाली गई झांकी को तृतीय स्थान और लखनऊ विकास प्राधिकरण को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

इन संस्थाओं को भी मिला पुरस्कार

डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, स्कूलों की श्रेणी में उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान को द्वितीय स्थान और सिटी मांटेसरी स्कूल और उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान दिया गया है. सांत्वना पुरस्कार के रूप में अमीनाबाद इंटर कॉलेज और उत्तर प्रदेश ब्लाइंड एवं पैरा जूडो एसोसिएशन को चयनित किया गया. उन्होंने बताया कि झांकी परेड में पुरस्कार के लिए चयनित विभागों और स्कूलों को 29 जनवरी को रिजर्व पुलिस लाइन में बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में राज्यपाल सम्मानित करेंगी.

लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर निकाली गईं झांकियों में उत्तर प्रदेश पर्यटन को पहला स्थान मिला है. वहीं, स्कूलों में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स और कॉलेजज ने पहले स्थान पर कब्जा किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण को सांत्वना पुरस्कार मिला है. झांकी समिति के अध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस की झांकियों की परेड में विभिन्न विभागों और स्कूल-कॉलेजों की कुल 20 झांकियां शामिल हुई थीं. झांकियों को पुरस्कृत किए जाने के लिए गठित की गई समिति के निर्णायक मंडल के सदस्यों ने अंकों के आधार पर कार्यालय श्रेणी में उत्तर प्रदेश पर्यटन और स्कूल श्रेणी में लखनऊ पब्लिक स्कूल से कॉलेजज को पहला स्थान दिया है.

अयोध्या के राम मंदिर का प्रदर्शन

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन की झांकी में अयोध्या में निर्मित होने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर को भव्यता के साथ प्रदर्शित किया गया. साथ ही पर्यटक स्थलों को भी दर्शाया गया. लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजज ने अपनी झांकी में कोरोना की विषम परिस्थितियों में किस प्रकार विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई इससे संबंधित मंडलों को प्रदर्शित किया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कार्यालय श्रेणी में दूसरा स्थान संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को मिला. जिला प्रशासन के समन्वय से लखनऊ महोत्सव समिति द्वारा निकाली गई झांकी को तृतीय स्थान और लखनऊ विकास प्राधिकरण को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

इन संस्थाओं को भी मिला पुरस्कार

डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, स्कूलों की श्रेणी में उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान को द्वितीय स्थान और सिटी मांटेसरी स्कूल और उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान दिया गया है. सांत्वना पुरस्कार के रूप में अमीनाबाद इंटर कॉलेज और उत्तर प्रदेश ब्लाइंड एवं पैरा जूडो एसोसिएशन को चयनित किया गया. उन्होंने बताया कि झांकी परेड में पुरस्कार के लिए चयनित विभागों और स्कूलों को 29 जनवरी को रिजर्व पुलिस लाइन में बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में राज्यपाल सम्मानित करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.