ETV Bharat / state

जैन मंदिर में मना क्षमावाणी पर्व, महिलाओं व बच्चों ने नाटक में दी शानदार प्रस्तुति - नाटक की प्रस्तुति

दशलक्षण पर्व संपन्न होने के बाद सोमवार को गोमतीनगर स्थित जैन मंदिर में क्षमावाणी पर्व एवं विश्व मैत्री दिवस मनाया गया. जिसमें डॉ. रॉका जैन के निर्देशन में 'जयदु सुय देवदा' नाटक की प्रस्तुति की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 4:37 PM IST

लखनऊ : दस दिन चले दशलक्षण पर्व संपन्न होने के बाद सोमवार को गोमतीनगर स्थित जैन मंदिर में क्षमावाणी पर्व एवं विश्व मैत्री दिवस मनाया गया. जिसमें डॉ. रॉका जैन के निर्देशन में 'जयदु सुय देवदा' नाटक की प्रस्तुति की गई. नाटक में अनीता, श्वेता, सपना, रश्मि, दीपिका, जूली, अर्चना, शोभना जैन आदि ने भाग लिया. इसमें शिल्पी जैन द्वारा भजन गाया गया. इस दौरान बच्चों ने 'कर्म रेखा' नाटक प्रस्तुत किया. नाटक को मास्टर, आशिका, दर्शित, अरिहंत, देवांशी, उत्कर्ष, विधान आदि ने सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया.

इस दौरान फैंसी ड्रेस का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम में गोमती नगर के प्रतिभाशाली बच्चों के अलावा लोनिवि में प्रमुख अभियंता अरविंद जैन, डॉ. नीरज जैन को सम्मानित किया गया. वहीं 10 दिन में विशेष व्रत उपवास करने वाली महिलाओं कुसुम जैन, आकांक्षा कंडया को भी सम्मानित किया गया. मंदिर में बच्चों की संस्कार शिविर पाठशाला चलाने वाली महिलाओं आशा जैन, अल्पना, रज्जो जैन का भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा दीपिका जैन का भी सम्मान किया गया.

मुख्य वक्ता डॉ. वृषभ प्रसाद, डॉ. विजय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जीव हमें क्षमा करें. हम सब जीवों को क्षमा करें. इस दौरान समाज के राजीव जैन, प्रदीप जैन, आलोक, सुकांत, निकान्त, अमित, एपी जैन, अनुराग जैन आईएएस, अशोक, वीके जैन आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, परिसीमन और आरक्षण की यह है स्थिति

लखनऊ : दस दिन चले दशलक्षण पर्व संपन्न होने के बाद सोमवार को गोमतीनगर स्थित जैन मंदिर में क्षमावाणी पर्व एवं विश्व मैत्री दिवस मनाया गया. जिसमें डॉ. रॉका जैन के निर्देशन में 'जयदु सुय देवदा' नाटक की प्रस्तुति की गई. नाटक में अनीता, श्वेता, सपना, रश्मि, दीपिका, जूली, अर्चना, शोभना जैन आदि ने भाग लिया. इसमें शिल्पी जैन द्वारा भजन गाया गया. इस दौरान बच्चों ने 'कर्म रेखा' नाटक प्रस्तुत किया. नाटक को मास्टर, आशिका, दर्शित, अरिहंत, देवांशी, उत्कर्ष, विधान आदि ने सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया.

इस दौरान फैंसी ड्रेस का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम में गोमती नगर के प्रतिभाशाली बच्चों के अलावा लोनिवि में प्रमुख अभियंता अरविंद जैन, डॉ. नीरज जैन को सम्मानित किया गया. वहीं 10 दिन में विशेष व्रत उपवास करने वाली महिलाओं कुसुम जैन, आकांक्षा कंडया को भी सम्मानित किया गया. मंदिर में बच्चों की संस्कार शिविर पाठशाला चलाने वाली महिलाओं आशा जैन, अल्पना, रज्जो जैन का भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा दीपिका जैन का भी सम्मान किया गया.

मुख्य वक्ता डॉ. वृषभ प्रसाद, डॉ. विजय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जीव हमें क्षमा करें. हम सब जीवों को क्षमा करें. इस दौरान समाज के राजीव जैन, प्रदीप जैन, आलोक, सुकांत, निकान्त, अमित, एपी जैन, अनुराग जैन आईएएस, अशोक, वीके जैन आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, परिसीमन और आरक्षण की यह है स्थिति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.