ETV Bharat / state

धर्मांतरण गैंग के सरगना उमर के साथी डॉ. फराज ने उगले कई राज, मोबाइल में कैद है पूरा खेल - लखनऊ खबर

यूपी एटीएस ने धर्मांतरण कराने वाले उमर गौतम के एक और सक्रिय साथी डॉ. फराज शाह को महाराष्ट्र के यवतमाल से गिरफ्तार किया था. डॉ. फराज शाह ने बुधवार को कस्टडी रिमांड पर कई राज उगले हैं. गहरी साजिश के तहत धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का अहम हिस्सा रहा डॉ. फराज शाह अपने साथियों के साथ फोन पर भी जहर उगलता था. रामेश्वर कांवरे उर्फ एडम व कौसर आलम के मोबाइल फोन से मिली ऑडियो क्लिप से एटीएस को फराज के खिलाफ ठोस साक्ष्य भी मिले हैं.

धर्मांतरण गैंग के सरगना उमर के साथी डॉ. फराज ने उगले कई राज.
धर्मांतरण गैंग के सरगना उमर के साथी डॉ. फराज ने उगले कई राज.
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 12:25 PM IST

लखनऊ: धर्मांतरण कराने वाले गैंग का अहम हिस्सा रहा डॉ. फराज शाह ने बुधवार को कस्टडी रिमांड पर कई राज उगले हैं. पूछताछ में डॉ. शाह और धर्मांतरण गैंग के सरगना दिल्ली के उमर गौतम से गहरे संबंध उजागर हुए हैं. दोनों के बीच लम्बी बातचीत भी होती थी. ATS को इसके दोनों के बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग हाथ लगी हैं. डॉ. शाह अपने साथियों के साथ फोन पर भी जहर उगलता था. वहीं, पूर्व में पकड़े गए रामेश्वर कांवरे उर्फ एडम व कौसर आलम के मोबाइल फोन से भी ऑडियो, वीडियो क्लिप व फोटो से ATS को फराज के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिले हैं.

यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (UP ATS) ने बीते सोमवार को एक हजार से अधिक हिंदुओं का धर्मांतरण कराने वाले उमर गौतम के साथी डॉ. फराज शाह को महाराष्ट्र के यवतमाल से गिरफ्तार किया था. ATS ने डॉ. शाह की कस्टडी रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने 7 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर की. बुधवार सुबह से ATS ने डॉ. शाह से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में डॉ. फराज शाह ने कई राज उगले हैं. गहरी साजिश के तहत धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का अहम हिस्सा रहा डॉ. फराज शाह अपने साथियों के साथ फोन पर भी जहर उगलता था.

ATS गिरफ्त में आए डॉ. फराज शाह के मोबाइल फोन में मिले सबूत के आधार पर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. IG ATS की मानें तो शुरुआती छानबीन में फराज का केरल कनेक्शन भी सामने आया है. ATS की एक टीम केरल जाकर डॉ. शाह के संपर्क में रहे लोगों की छानबीन करेगी. डॉ शाह के तार विदेशी फंडिंग से भी जुड़े हैं. डॉ. शाह दिल्ली स्थित उमर गौतम की संस्था इस्लामिक दावा सेंटर के अलावा ऐसे कई अन्य संगठनों से भी सीधे जुड़ा था. ATS गैंग से जुड़े कुछ अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की तैयारी भी कर रही है. हालांकि, गिरफ्तारी से पूर्व एटीएस उनके विरुद्ध ठोस साक्ष्य जुटा रही है.

इसे भी पढ़ें-सूफी इस्लामिक बोर्ड का दावाः अवैध धर्मांतरण में पाकिस्तान का हाथ, दान लेकर की जा रही थी फंडिंग

आईजी एटीएस (IG ATS) की मानें तो आरोपी डॉ. फराज शाह के नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किए गए रामेश्वर कांवरे उर्फ एडम, कौसर आलम व भूप्रिय बंदो उर्फ डॉ.अर्सलान से भी उसके गहरे रिश्ते हैं. डॉ. शाह ने एडम व उसके साथियों के साथ मिलकर महाराष्ट्र के कई जिलों में साजिश के तहत बड़ी संख्या में धर्मांतरण कराया है. डॉ. फराज भी लोगों में उनके मूल धर्म के प्रति विद्वेष पैदा कर उन्हें धर्मान्तरण के लिए उकसाता था. उसके तार अवैध धर्मान्तरण के लिए विदेश से की हो रही फंडिंग से भी जुड़े रहे हैं. शुरुआती पूछताछ में फराज ने एडम के सीधे संपर्क में रहे महाराष्ट्र के कई और युवकों के बारे में जानकारियां साझा की हैं. ATS खासकर हवाला नेटवर्क से जुड़े उमर के कुछ साथियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. फराज के बैंक खातों का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-UP ATS ने धर्मांतरण कराने वाले 450 लोगों की तैयार की सूची

अवैध धर्मांतरण में अब तक हो चुकी 10 गिरफ्तारियां
UP ATS ने बीते 20 जून को यूपी से लेकर 24 राज्यों में फैले अवैध धर्मांतरण का सिंडीकेट का खुलासा किया था. संगठित रूप से मूक-बधिर बच्चों, महिलाओं व कमजोर आय वर्ग के लोगों को डरा-धमका कर और उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण कराए जाने के मामले में दिल्ली निवासी उमर गौतम व मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी को गिरफ्तार किया था. उमर गौतम दिल्ली से संचालित संस्था इस्लामिक दावा सेंटर (IDC) के जरिए अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहा था. तब प्रदेश के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल व आंध्र प्रदेश तक में धर्मांतरण कराए जाने के साक्ष्य मिले थे. युवतियों का धर्मांतरण कराकर उनकी मुस्लिम युवकों से शादी कराने के मामले भी सामने आए थे. एटीएस ने बीते दिनों उमर के सक्रिय साथी हरियाणा निवासी मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान, महाराष्ट्र के निवासी इरफान शेख व दिल्ली निवासी राहुल भोला को भी गिरफ्तार किया था. महाराष्ट्र से रामेश्वर कांवरे उर्फ एडम, कौसर आलम व दो अन्य को दबोचा था. अब महाराष्ट्र से डॉ. फराज शाह को लेकर इस मामले में अब तक 10 आरोपितों की गिरफ्तार की जा चुकी है.

लखनऊ: धर्मांतरण कराने वाले गैंग का अहम हिस्सा रहा डॉ. फराज शाह ने बुधवार को कस्टडी रिमांड पर कई राज उगले हैं. पूछताछ में डॉ. शाह और धर्मांतरण गैंग के सरगना दिल्ली के उमर गौतम से गहरे संबंध उजागर हुए हैं. दोनों के बीच लम्बी बातचीत भी होती थी. ATS को इसके दोनों के बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग हाथ लगी हैं. डॉ. शाह अपने साथियों के साथ फोन पर भी जहर उगलता था. वहीं, पूर्व में पकड़े गए रामेश्वर कांवरे उर्फ एडम व कौसर आलम के मोबाइल फोन से भी ऑडियो, वीडियो क्लिप व फोटो से ATS को फराज के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिले हैं.

यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (UP ATS) ने बीते सोमवार को एक हजार से अधिक हिंदुओं का धर्मांतरण कराने वाले उमर गौतम के साथी डॉ. फराज शाह को महाराष्ट्र के यवतमाल से गिरफ्तार किया था. ATS ने डॉ. शाह की कस्टडी रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने 7 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर की. बुधवार सुबह से ATS ने डॉ. शाह से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में डॉ. फराज शाह ने कई राज उगले हैं. गहरी साजिश के तहत धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का अहम हिस्सा रहा डॉ. फराज शाह अपने साथियों के साथ फोन पर भी जहर उगलता था.

ATS गिरफ्त में आए डॉ. फराज शाह के मोबाइल फोन में मिले सबूत के आधार पर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. IG ATS की मानें तो शुरुआती छानबीन में फराज का केरल कनेक्शन भी सामने आया है. ATS की एक टीम केरल जाकर डॉ. शाह के संपर्क में रहे लोगों की छानबीन करेगी. डॉ शाह के तार विदेशी फंडिंग से भी जुड़े हैं. डॉ. शाह दिल्ली स्थित उमर गौतम की संस्था इस्लामिक दावा सेंटर के अलावा ऐसे कई अन्य संगठनों से भी सीधे जुड़ा था. ATS गैंग से जुड़े कुछ अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की तैयारी भी कर रही है. हालांकि, गिरफ्तारी से पूर्व एटीएस उनके विरुद्ध ठोस साक्ष्य जुटा रही है.

इसे भी पढ़ें-सूफी इस्लामिक बोर्ड का दावाः अवैध धर्मांतरण में पाकिस्तान का हाथ, दान लेकर की जा रही थी फंडिंग

आईजी एटीएस (IG ATS) की मानें तो आरोपी डॉ. फराज शाह के नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किए गए रामेश्वर कांवरे उर्फ एडम, कौसर आलम व भूप्रिय बंदो उर्फ डॉ.अर्सलान से भी उसके गहरे रिश्ते हैं. डॉ. शाह ने एडम व उसके साथियों के साथ मिलकर महाराष्ट्र के कई जिलों में साजिश के तहत बड़ी संख्या में धर्मांतरण कराया है. डॉ. फराज भी लोगों में उनके मूल धर्म के प्रति विद्वेष पैदा कर उन्हें धर्मान्तरण के लिए उकसाता था. उसके तार अवैध धर्मान्तरण के लिए विदेश से की हो रही फंडिंग से भी जुड़े रहे हैं. शुरुआती पूछताछ में फराज ने एडम के सीधे संपर्क में रहे महाराष्ट्र के कई और युवकों के बारे में जानकारियां साझा की हैं. ATS खासकर हवाला नेटवर्क से जुड़े उमर के कुछ साथियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. फराज के बैंक खातों का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-UP ATS ने धर्मांतरण कराने वाले 450 लोगों की तैयार की सूची

अवैध धर्मांतरण में अब तक हो चुकी 10 गिरफ्तारियां
UP ATS ने बीते 20 जून को यूपी से लेकर 24 राज्यों में फैले अवैध धर्मांतरण का सिंडीकेट का खुलासा किया था. संगठित रूप से मूक-बधिर बच्चों, महिलाओं व कमजोर आय वर्ग के लोगों को डरा-धमका कर और उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण कराए जाने के मामले में दिल्ली निवासी उमर गौतम व मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी को गिरफ्तार किया था. उमर गौतम दिल्ली से संचालित संस्था इस्लामिक दावा सेंटर (IDC) के जरिए अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहा था. तब प्रदेश के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल व आंध्र प्रदेश तक में धर्मांतरण कराए जाने के साक्ष्य मिले थे. युवतियों का धर्मांतरण कराकर उनकी मुस्लिम युवकों से शादी कराने के मामले भी सामने आए थे. एटीएस ने बीते दिनों उमर के सक्रिय साथी हरियाणा निवासी मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान, महाराष्ट्र के निवासी इरफान शेख व दिल्ली निवासी राहुल भोला को भी गिरफ्तार किया था. महाराष्ट्र से रामेश्वर कांवरे उर्फ एडम, कौसर आलम व दो अन्य को दबोचा था. अब महाराष्ट्र से डॉ. फराज शाह को लेकर इस मामले में अब तक 10 आरोपितों की गिरफ्तार की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.