ETV Bharat / state

महफूज नहीं लखनऊ की इमारतें, दिल्ली जैसे हादसे का खतरा - Lucknow Development Authority

दिल्ली के मुंडेर के कॉमर्शियल कॉप्लेक्स में आग जैसा हादसा लखनऊ में भी हो सकता है. यहां कई कॉमर्शियल कॉप्लेक्स बिना फायर सेफ्टी और फायर एनओसी के हैं, जहां कभी भी आग लग सकती है.

दिल्ली का हादसा तो एक नजीर  है लखनऊ में भी आग का गोला बन जाएंगी इमारतें
दिल्ली का हादसा तो एक नजीर है लखनऊ में भी आग का गोला बन जाएंगी इमारतें
author img

By

Published : May 14, 2022, 9:17 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कई शॉपिंग कॉम्पेक्स बिना फायर सेफ्टी और फायर एनओसी के चल रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के मुंडेर के कॉमर्शियल कॉम्पेक्स में आग जैसे हादसे का खतरा इन इमारतों में बरकरार है. लखनऊ विकास प्राधिकरण से लगातार शिकायतों के बावजूद अग्निशमन से संबंधित इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं. यही नहीं दमकल विभाग की एनओसी देने में जमकर खेल हो रहा है जिससे लाखों लोगों की सुरक्षा ताक पर है.

इस मामले में लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें लखनऊ में फायर सेफ्टी को लेकर किए गए इंतजामों की पोल खोली गई है. उमाशंकर दुबे ने बताया है कि दिल्ली की इमारत में कल भीषण आग लग गई. आग लगने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई वहीं, 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया.

इस आग जैसा हादसा लखनऊ में भी कई जगह हो सकता है. यहां फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं हैं. ऐसे में जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है. लखनऊ में गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार, कानपुर रोड मानसरोवर योजना सहित लखनऊ के कई अन्य हिस्सों में 3 दर्जन से अधिक लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपार्टमेंट हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी किसी भी अपार्टमेंट में एलडीए और उसकी निर्माण एजेंसी में फायर सिस्टम कंप्लीट नही किया गया. महज खानापूरी की गई.

इस संबंध में लखनऊ जनकल्याण महासमिति सहित सभी आरडब्ल्यूए की तरफ से भी सैकड़ो पत्र एलडीए को दिए गए लेकिन कार्यवाही के नाम पर एलडीए द्वारा सिर्फ निर्माण एजेंसियों को पत्र लिखकर खानापूर्ति कर दी गई है. दिल्ली की घटना से सबक क्या इस बार एलडीए सबक लेगा ये सवाल अभी भी बाकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में कई शॉपिंग कॉम्पेक्स बिना फायर सेफ्टी और फायर एनओसी के चल रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के मुंडेर के कॉमर्शियल कॉम्पेक्स में आग जैसे हादसे का खतरा इन इमारतों में बरकरार है. लखनऊ विकास प्राधिकरण से लगातार शिकायतों के बावजूद अग्निशमन से संबंधित इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं. यही नहीं दमकल विभाग की एनओसी देने में जमकर खेल हो रहा है जिससे लाखों लोगों की सुरक्षा ताक पर है.

इस मामले में लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें लखनऊ में फायर सेफ्टी को लेकर किए गए इंतजामों की पोल खोली गई है. उमाशंकर दुबे ने बताया है कि दिल्ली की इमारत में कल भीषण आग लग गई. आग लगने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई वहीं, 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया.

इस आग जैसा हादसा लखनऊ में भी कई जगह हो सकता है. यहां फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं हैं. ऐसे में जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है. लखनऊ में गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार, कानपुर रोड मानसरोवर योजना सहित लखनऊ के कई अन्य हिस्सों में 3 दर्जन से अधिक लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपार्टमेंट हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी किसी भी अपार्टमेंट में एलडीए और उसकी निर्माण एजेंसी में फायर सिस्टम कंप्लीट नही किया गया. महज खानापूरी की गई.

इस संबंध में लखनऊ जनकल्याण महासमिति सहित सभी आरडब्ल्यूए की तरफ से भी सैकड़ो पत्र एलडीए को दिए गए लेकिन कार्यवाही के नाम पर एलडीए द्वारा सिर्फ निर्माण एजेंसियों को पत्र लिखकर खानापूर्ति कर दी गई है. दिल्ली की घटना से सबक क्या इस बार एलडीए सबक लेगा ये सवाल अभी भी बाकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.