ETV Bharat / state

थाईलैंड कॉल गर्ल केस: बिल्डर के स्पा में काम करती थी युवती, 31 मार्च को आई लखनऊ - लखनऊ खबर

बहुचर्चित थाईलैंड कॉल गर्ल केस में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि थाई युवती राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में स्थित एक स्पा सेंटर में काम करती थी. यह स्पा सेंटर रायपुर के एक बिल्डर का बताया जा रहा है.

thailand call girl death case
थाईलैंड कॉल गर्ल केस.
author img

By

Published : May 10, 2021, 2:02 PM IST

Updated : May 10, 2021, 9:16 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाली थाईलैंड की कॉल गर्ल की मौत के मामले की जांच शुरू हुई तो परत दर परत खुलासे होने लगे. जांच कर रहे डीएसपी ईस्ट संजीव सुमन की मानें तो थाई युवती राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में सिनेपोलिस मॉल के पास बने एक स्पा सेंटर में काम करती थी. वह 31 मार्च को ही लखनऊ आ गई थी. बताया जा रहा है कि उसने अप्रैल के पहले सप्ताह में स्पा सेंटर में कुछ दिन काम भी किया. इसके बाद विभूतिखंड के एक होटल में एक दिन रुकी. इसके बाद हुसैनगंज के एक लॉज में रुकी थी, जहां पर उसके साथ नॉर्थ ईस्ट की कुछ लड़कियां भी थीं, जो अलग-अलग स्पा सेंटर्स में काम करती हैं.

डीसीपी ईस्ट ने दी जानकारी.

विभूति खंड का यह स्पा सेंटर रायपुर के एक बिल्डर राकेश शर्मा का बताया जा रहा है और जिस सलमान का नाम अब तक इस मामले में सामने आया था, वह स्पा का मैनेजर बताया जा रहा है. लखनऊ पुलिस रविवार रात से ही सलमान से पूछताछ कर रही है. सलमान से पूछताछ और पासपोर्ट से यह नए खुलासे हो रहे हैं. बीते 3 मई को थाई युवती की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके अवशेषों को सलमान ने थाईलैंड भेजा था.

ये भी पढ़ें: थाई युवती की मौत का मामला: बीजेपी सांसद ने आरोपों को बताया निराधार, पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

यह है पूरा मामला
आरोप है कि सात लाख खर्च करके थाईलैंड से एक कॉल गर्ल बुलाई गई थी. राजस्थान होते हुए यह कॉल गर्ल लखनऊ पहुंची, जहां कोरोना की चपेट में आने पर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस वालों ने इसकी जानकारी थाई दूतावास को दी, फिर 5 मई को उसका अंतिम संस्कार करा दिया.

लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाली थाईलैंड की कॉल गर्ल की मौत के मामले की जांच शुरू हुई तो परत दर परत खुलासे होने लगे. जांच कर रहे डीएसपी ईस्ट संजीव सुमन की मानें तो थाई युवती राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में सिनेपोलिस मॉल के पास बने एक स्पा सेंटर में काम करती थी. वह 31 मार्च को ही लखनऊ आ गई थी. बताया जा रहा है कि उसने अप्रैल के पहले सप्ताह में स्पा सेंटर में कुछ दिन काम भी किया. इसके बाद विभूतिखंड के एक होटल में एक दिन रुकी. इसके बाद हुसैनगंज के एक लॉज में रुकी थी, जहां पर उसके साथ नॉर्थ ईस्ट की कुछ लड़कियां भी थीं, जो अलग-अलग स्पा सेंटर्स में काम करती हैं.

डीसीपी ईस्ट ने दी जानकारी.

विभूति खंड का यह स्पा सेंटर रायपुर के एक बिल्डर राकेश शर्मा का बताया जा रहा है और जिस सलमान का नाम अब तक इस मामले में सामने आया था, वह स्पा का मैनेजर बताया जा रहा है. लखनऊ पुलिस रविवार रात से ही सलमान से पूछताछ कर रही है. सलमान से पूछताछ और पासपोर्ट से यह नए खुलासे हो रहे हैं. बीते 3 मई को थाई युवती की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके अवशेषों को सलमान ने थाईलैंड भेजा था.

ये भी पढ़ें: थाई युवती की मौत का मामला: बीजेपी सांसद ने आरोपों को बताया निराधार, पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

यह है पूरा मामला
आरोप है कि सात लाख खर्च करके थाईलैंड से एक कॉल गर्ल बुलाई गई थी. राजस्थान होते हुए यह कॉल गर्ल लखनऊ पहुंची, जहां कोरोना की चपेट में आने पर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस वालों ने इसकी जानकारी थाई दूतावास को दी, फिर 5 मई को उसका अंतिम संस्कार करा दिया.

Last Updated : May 10, 2021, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.