ETV Bharat / state

कोविड संक्रमण रोकने के लिए बुधवार से यूपी के गांवों में शुरू होगा जांच अभियान

author img

By

Published : May 3, 2021, 5:02 PM IST

Updated : May 3, 2021, 5:22 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बैठक के दौरान कहा कि कोविड संक्रमण से गांवों को सुरक्षित रखने के लिए पांच मई से विशेष कोविड टेस्टिंग अभियान शुरू किया जाएगा. कहा कि होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे लोगों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन जरूर उपलब्ध करायी जाए.

कोविड संक्रमण रोकने के लिए मंगलवार से यूपी के गांवों में शुरू होगा जांच अभियान
कोविड संक्रमण रोकने के लिए मंगलवार से यूपी के गांवों में शुरू होगा जांच अभियान

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बैठक के दौरान कहा कि कोविड संक्रमण से गांवों को सुरक्षित रखने के लिए पांच मई से विशेष कोविड टेस्टिंग अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत निगरानी समितियां घर-घर जाकर लोगों का इंफ्रारेड थरमामीटर से जांच करेंगी.

पल्स ऑक्सीमीटर से लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा. इसके बाद कोविड लक्षण युक्त अथवा संदिग्ध लोगों की एंटीजन जांच कराई जाएगी. टेस्ट की रिपोर्ट और मरीज की स्थिति के आधार पर उसे होम आइसोलेशन, इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन या फिर अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

होम आइसोलेशन में रखे जाने से पहले मरीज को मेडिकल किट दी देने, उसे जरूरी सावधानियों के बारे में विधिवत जानकारी देने, स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर इस वृहद अभियान के संबंध में टेस्ट किट, आरआरटी की संख्या आदि में बढ़ोतरी सहित सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के भी उन्होंने निर्देश दिए.


ऑक्सीजन मिलने में न हो परेशानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे लोगों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन जरूर उपलब्ध करायी जाए. यह व्यवस्था सभी जिलों में प्रभावी ढंग से लागू की जाए. यदि किसी मरीज का परिजन सिलिंडर रीफिलिंग के लिए प्रयासरत हो तो उसकी मदद की जाए. अपर मुख्य सचिव, गृह इस संबंध में आवश्यकता अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराएं.

कोरोना को हरा चुके 10 लाख लोग

यूपी में बीते 24 घंटों में प्रदेश में 29 हजार 192 नए कोविड केस की पुष्टि हुई है जबकि इसी अवधि में 38 हजार 687 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. प्रदेश में अब तक 10 लाख 43 हजार 134 लोगों ने कोविड को हराया है. यह स्थिति संतोषप्रद है. प्रदेश में नए कोविड केस कम हो रहे हैं जबकि रिकवरी दर बेहतर हो रही है.

यह भी पढ़ें : कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय

चार करोड़ से अधिक यूपी में कोविड जांच

उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला राज्य है. अब तक चार करोड़ से अधिक कोविड जांच हो चुकी है. बीते 24 घंटों में दो लाख 29 हजार 440 सैंपल टेस्ट हुए हैं. इसमें एक लाख 29 हजार टेस्ट केवल आरटीपीसीआर माध्यम से हुए. सीएम ने 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट' के मंत्र के अनुरूप कार्यवाही तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.

रविवार को 725 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की हुई आपूर्ति

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. रविवार को 725 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है. ऑक्सीजन ऑडिट की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर अनावश्यक खपत में कमी आई है. नाइट्रोजन प्लांट में तकनीकी परिवर्तन कर उससे ऑक्सीजन गैस बनाने की भी कार्यवाही की जा रही है. चीनी मिलों और डिस्टिलरीज में ऑक्सीजन जनरेशन की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. एमएसएमई इकाइयों से भी सीधे अस्पतालों को जोड़कर आपूर्ति कराई जा रही है. नए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की कार्यवाही तेजी से पूरी करने व हर दिन इसकी प्रगति की समीक्षा करने के भी उन्होंने निर्देश दिए.


ट्रेन से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली, मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए रविवार को ट्रेन संचालित की गई. आगरा में वायु सेवा से ऑक्सीजन पहुंचायी गयी है. अगले एक-दो दिन के भीतर जामनगर (गुजरात) से 40 टन ऑक्सीजन के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस आएगी. इसी प्रकार, जमशेदपुर से 10 टैंकरों वाली एक ट्रेन सोमवार को चलेगी. पश्चिम बंगाल से भी टैंकर से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. उन्होंने सभी जिलों में ऑक्सीजन की जरूरत पर नजर रखने के निर्देश दिए.

होम आइसोलेशन वालों को मिले दवाओं की किट

मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों को मेडिकल किट जरूर उपलब्ध कराएं. प्रदेश में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. जितनी जल्दी इलाज शुरू होगा, स्वास्थ्य लाभ भी उतना ही शीघ्र होगा. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को इस कार्य के लिए सक्रिय किया जाए. सभी डीएम-सीएमओ अपने जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता के सतत संपर्क में रहें. जनप्रतिनिधियों का अनुभव और मार्गदर्शन कोविड प्रबंधन में सहायक होगा. फील्ड में तैनात सभी अधिकारियों को उन्होंने एक्टिव मोड में रहने को कहा है.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बैठक के दौरान कहा कि कोविड संक्रमण से गांवों को सुरक्षित रखने के लिए पांच मई से विशेष कोविड टेस्टिंग अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत निगरानी समितियां घर-घर जाकर लोगों का इंफ्रारेड थरमामीटर से जांच करेंगी.

पल्स ऑक्सीमीटर से लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा. इसके बाद कोविड लक्षण युक्त अथवा संदिग्ध लोगों की एंटीजन जांच कराई जाएगी. टेस्ट की रिपोर्ट और मरीज की स्थिति के आधार पर उसे होम आइसोलेशन, इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन या फिर अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

होम आइसोलेशन में रखे जाने से पहले मरीज को मेडिकल किट दी देने, उसे जरूरी सावधानियों के बारे में विधिवत जानकारी देने, स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर इस वृहद अभियान के संबंध में टेस्ट किट, आरआरटी की संख्या आदि में बढ़ोतरी सहित सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के भी उन्होंने निर्देश दिए.


ऑक्सीजन मिलने में न हो परेशानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे लोगों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन जरूर उपलब्ध करायी जाए. यह व्यवस्था सभी जिलों में प्रभावी ढंग से लागू की जाए. यदि किसी मरीज का परिजन सिलिंडर रीफिलिंग के लिए प्रयासरत हो तो उसकी मदद की जाए. अपर मुख्य सचिव, गृह इस संबंध में आवश्यकता अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराएं.

कोरोना को हरा चुके 10 लाख लोग

यूपी में बीते 24 घंटों में प्रदेश में 29 हजार 192 नए कोविड केस की पुष्टि हुई है जबकि इसी अवधि में 38 हजार 687 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. प्रदेश में अब तक 10 लाख 43 हजार 134 लोगों ने कोविड को हराया है. यह स्थिति संतोषप्रद है. प्रदेश में नए कोविड केस कम हो रहे हैं जबकि रिकवरी दर बेहतर हो रही है.

यह भी पढ़ें : कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय

चार करोड़ से अधिक यूपी में कोविड जांच

उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला राज्य है. अब तक चार करोड़ से अधिक कोविड जांच हो चुकी है. बीते 24 घंटों में दो लाख 29 हजार 440 सैंपल टेस्ट हुए हैं. इसमें एक लाख 29 हजार टेस्ट केवल आरटीपीसीआर माध्यम से हुए. सीएम ने 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट' के मंत्र के अनुरूप कार्यवाही तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.

रविवार को 725 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की हुई आपूर्ति

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. रविवार को 725 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है. ऑक्सीजन ऑडिट की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर अनावश्यक खपत में कमी आई है. नाइट्रोजन प्लांट में तकनीकी परिवर्तन कर उससे ऑक्सीजन गैस बनाने की भी कार्यवाही की जा रही है. चीनी मिलों और डिस्टिलरीज में ऑक्सीजन जनरेशन की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. एमएसएमई इकाइयों से भी सीधे अस्पतालों को जोड़कर आपूर्ति कराई जा रही है. नए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की कार्यवाही तेजी से पूरी करने व हर दिन इसकी प्रगति की समीक्षा करने के भी उन्होंने निर्देश दिए.


ट्रेन से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली, मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए रविवार को ट्रेन संचालित की गई. आगरा में वायु सेवा से ऑक्सीजन पहुंचायी गयी है. अगले एक-दो दिन के भीतर जामनगर (गुजरात) से 40 टन ऑक्सीजन के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस आएगी. इसी प्रकार, जमशेदपुर से 10 टैंकरों वाली एक ट्रेन सोमवार को चलेगी. पश्चिम बंगाल से भी टैंकर से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. उन्होंने सभी जिलों में ऑक्सीजन की जरूरत पर नजर रखने के निर्देश दिए.

होम आइसोलेशन वालों को मिले दवाओं की किट

मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों को मेडिकल किट जरूर उपलब्ध कराएं. प्रदेश में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. जितनी जल्दी इलाज शुरू होगा, स्वास्थ्य लाभ भी उतना ही शीघ्र होगा. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को इस कार्य के लिए सक्रिय किया जाए. सभी डीएम-सीएमओ अपने जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता के सतत संपर्क में रहें. जनप्रतिनिधियों का अनुभव और मार्गदर्शन कोविड प्रबंधन में सहायक होगा. फील्ड में तैनात सभी अधिकारियों को उन्होंने एक्टिव मोड में रहने को कहा है.

Last Updated : May 3, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.