लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान हैं. आवारा पशु किसानों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. आलम यह हो गया है कि अब आवारा पशु फसलों को बर्बाद करने के साथ किसानों की जान भी ले रहे हैं. अफसरों की लापरवाही से कई लोगों की जान जा चुकी है. बीते दिनों निगोहां इलाके में सांड़ की वजह से दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने सोमवार को नगर पंचायत मोहनलालगंज, नगराम व गोसाईंगंज सहित बीडीओ मोहनलालगज को आवारा पशुओं को पकड़ कर गोशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इस पहले पशुधन मंत्री ने भी आवारा पशुओं को गोशाला में पहुंचाने का आदेश दिया था.
बता दें, बीते दिनों निगोहां इलाके में सांड़ ने दो लोगों की जान ले ली थी. दो लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन के अफसरों की नींद टूटी है. एसडीएम मोहनलालगंज ने सोमवार को बीडीओ और नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को आवारा पशुओं को गोशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए. बीते शुक्रवार को गोवंशों की मौत मामले में मोहनलालगंज आए पशुधन मंत्री धर्मपाल ने सड़क, बाजारों व गांव में धूम रहे आवास पशुओं को गोशाला पहुंचने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. प्रशासन ने इसे अनसुना कर दिया. नतीजा यह हुआ कि निगोहां इलाके में सांड़ ने दो लोगों की जान ले ली.
एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने सोमवार को नगर पंचायत मोहनलालगंज, नगराम व गोसाईंगंज सहित बीडीओ मोहनलालगज को आवारा पशुओं को पकड़ कर गोशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए एसडीएम ने बताया कि इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया जिन जानवरों को गोशाला भेजा जाता है उनके कान में एक टैग लगा दिया जाता है. टैग लगे दर्जनों पशु गांव से लेकर कस्बों तक घूम रहे हैं. जिससे आए दिन हादसे हो रहे है. जिससे लोग बुरी तरह जख्मी होने के साथ अपनी जान गवां रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Watch: कानपुर में दबंग ने होमगार्ड से की अभद्रता और मारपीट, वीडियो वायरल