लखनऊ: भाऊराव देवरस अस्पताल (बीआरडी) की इमरजेंसी में बेहतर इलाज मिल सकेगा. यहां दस बेड का वार्ड शुरू किया गया है. वहीं आइसीयू सेवा भी जल्द शुरू होगी. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दस बेड के इमरजेंसी वार्ड का शुभारंभ किया. जल्द ही छह बेड का आईसीयू की सुविधा भी चालू होगी.
भाऊराव देवरस अस्पताल में अभी एक बेड का इमरजेंसी वार्ड चल रहा था. नया वार्ड शुरू होने से महानगर, अलीगंज, विकासनगर, जानकीपुरम समेत अन्य इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी. अभी तक क्षेत्र के लोगों को इमरजेंसी पड़ने पर केजीएमयू, लोहिया और बलरामपुर अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ती थी. अब इलाके के मरीजों की दौड़ कम होगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में अस्पताल कदम उठाए. सरकार अस्पताल की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए डॉक्टर-पैरामेडिकल की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा. डीजी हेल्थ डॉ. डीएस नेगी ने कहा कि मरीज को इलाज की सभी सुविधाएं मुफ्त मुहैया कराई जाएगी.
अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरसी सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष शुक्ला ने कहा कि 70 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. जल्द ही 30 बेड और बढ़ाए जाएंगे. कुल 100 बेड का अस्पताल होगा.