लखनऊ : गणेश चतुर्थी पर्व को भव्य स्वरूप में मनाने के लिए बुधवार को तेलुगू एसोसिएशन लखनऊ (TAL) की तीसरी कार्यकारी समिति की बैठक उपाध्यक्ष हिमाबिंदु नायर के आवास पर आयोजित की गई. बैठक में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्यों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक को दौरान आगामी 24 सितंबर को आयोजित होने वाले गणेश चतुर्थी पर्व को भव्य रूप से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और रूपरेखा तय की गई.
तेलुगू एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष डीएन रेड्डी ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. 24 सितंबर को गणेश पूजा भूतनाथ मंदिर सभागार में सुबह 10.30 से शुरू होगी. इस दौरान कई सांस्कृतिक आयोजन होंगे. बैठक में के. रविंदर नाइक आईएएस, तेलुगू एसोसिएशन लखनऊ के उपाध्यक्ष एन.इंद्राणी, महासचिव केवीएसएन. राव, कोषाध्यक्ष एस. सिद्धार्थ रेड्डी, संयुक्त सचिव एम. विजया लक्ष्मी, संयुक्त सचिव के.अडेप्पा, मीडिया समन्वयक के. बिम्बाधर, पूर्व पदाधिकारी एम. सुधाकर रेड्डी, प्रो. मल्लैया व अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में तेलुगू एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाई राम नवमी
लखनऊ: युगाडी वेदुकालु में तेलंगाना से आये कलाकारों ने दी प्रस्तुति