ETV Bharat / state

लखनऊ: ट्रैक पर दौड़ने को बेताब तेजस, कल से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग - तेजस

नई दिल्ली-लखनऊ के बाच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को चार अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा. यात्री इस ट्रेन में सफर के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग कल यानि 19 सितंबर को कर सकेंगे.

चार अक्टूबर से ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी तेजस
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:03 PM IST

लखनऊ: जिस ट्रेन का शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार है वह ट्रेन रैक से निकलकर ट्रैक पर दौड़ने को बेताब है. अब जल्द ही शहरवासियों का इंतजार और तेजस की ट्रैक पर दौड़ने की बेताबी भी खत्म होने वाली है. 15 दिन बाद 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के हरी झंडी दिखाते ही लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए यह सुबह 6:15 पर रवाना होगी.

कल से शुरू हो जाएगी तेजस में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग.

यात्री इस ट्रेन में सफर के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग कल यानि 19 सितंबर को कर सकेंगे.आईआरसीटीसी के अधिकारी कोशिश में जुटे हैं कि शाम तक हर हाल में पूरी तैयारियां कर ली जाएं. जिससे गुरूवार या फिर एक दिन बाद हर हाल में से यात्री देश की पहली प्राइवेट ट्रेन में ऑनलाइन आरक्षण करा सकें.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: तेजस की बुकिंग एक अक्टूबर से, दुर्घटना पर मिलेगा 25 लाख का बीमा

तेजस में कल से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

  • नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को चार अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा.
  • यात्री इस ट्रेन में सफर के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग कल यानि 19 सितंबर को कर सकेंगे.
  • यह ट्रेन नई दिल्ली के लिए लखनऊ से सुबह 6:15 पर रवाना हो जाएगी.
  • इस ट्रेन में सफर के लिए विंडो टिकट की कोई व्यवस्था नहीं है,यात्रियों को ऑनलाइन आरक्षण कराना होगा.
  • इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यात्री अपनी सीट बुक करा सकेंगे.
  • आईआरसीटीसी के अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि गुरुवार से यात्रियों को ट्रेन में ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा दे दी जाएगी.

तमाम खूबियों से लैस तेजस ट्रेन में सफर करने को बेताब शहरवासी
बता दें कि इस ट्रेन में यात्रियों को तमाम तरह की बेहतर सुविधाएं देने का प्लान है. यात्रियों को यात्रा के शुरुआत में ही वेलकम ड्रिंक्स और हाई क्वालिटी स्नेक्स परोसे जाने का प्लान है. इसके अलावा जब ट्रेन दोपहर में दिल्ली पहुंचेगी तो यात्रियों को स्नेक स्टाइल मील देने की भी योजना पर आईआरसीटीसी विचार कर रहा है. इसके अलावा यह भी योजना है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान फ्री अनलिमिटेड चाय और काफी उपलब्ध कराई जाए.

जाने तेजस का लखनऊ से दिल्ली का सफर
6:15 पर लखनऊ से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी और 12:25 पर दिल्ली पहुंच जाएगी. यह ट्रेन 7 बजकर 20 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी और 11:43 पर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर. दो ही स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव है. कुल मिलाकर 6 घंटे 15 मिनट में यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली का सफर तय कर लेगी. दिल्ली से यह ट्रेन शाम करीब 4:30 बजे रवाना होगी और रात 10:45 पर लखनऊ पहुंच जाएगी.

लखनऊ: जिस ट्रेन का शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार है वह ट्रेन रैक से निकलकर ट्रैक पर दौड़ने को बेताब है. अब जल्द ही शहरवासियों का इंतजार और तेजस की ट्रैक पर दौड़ने की बेताबी भी खत्म होने वाली है. 15 दिन बाद 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के हरी झंडी दिखाते ही लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए यह सुबह 6:15 पर रवाना होगी.

कल से शुरू हो जाएगी तेजस में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग.

यात्री इस ट्रेन में सफर के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग कल यानि 19 सितंबर को कर सकेंगे.आईआरसीटीसी के अधिकारी कोशिश में जुटे हैं कि शाम तक हर हाल में पूरी तैयारियां कर ली जाएं. जिससे गुरूवार या फिर एक दिन बाद हर हाल में से यात्री देश की पहली प्राइवेट ट्रेन में ऑनलाइन आरक्षण करा सकें.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: तेजस की बुकिंग एक अक्टूबर से, दुर्घटना पर मिलेगा 25 लाख का बीमा

तेजस में कल से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

  • नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को चार अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा.
  • यात्री इस ट्रेन में सफर के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग कल यानि 19 सितंबर को कर सकेंगे.
  • यह ट्रेन नई दिल्ली के लिए लखनऊ से सुबह 6:15 पर रवाना हो जाएगी.
  • इस ट्रेन में सफर के लिए विंडो टिकट की कोई व्यवस्था नहीं है,यात्रियों को ऑनलाइन आरक्षण कराना होगा.
  • इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यात्री अपनी सीट बुक करा सकेंगे.
  • आईआरसीटीसी के अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि गुरुवार से यात्रियों को ट्रेन में ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा दे दी जाएगी.

तमाम खूबियों से लैस तेजस ट्रेन में सफर करने को बेताब शहरवासी
बता दें कि इस ट्रेन में यात्रियों को तमाम तरह की बेहतर सुविधाएं देने का प्लान है. यात्रियों को यात्रा के शुरुआत में ही वेलकम ड्रिंक्स और हाई क्वालिटी स्नेक्स परोसे जाने का प्लान है. इसके अलावा जब ट्रेन दोपहर में दिल्ली पहुंचेगी तो यात्रियों को स्नेक स्टाइल मील देने की भी योजना पर आईआरसीटीसी विचार कर रहा है. इसके अलावा यह भी योजना है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान फ्री अनलिमिटेड चाय और काफी उपलब्ध कराई जाए.

जाने तेजस का लखनऊ से दिल्ली का सफर
6:15 पर लखनऊ से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी और 12:25 पर दिल्ली पहुंच जाएगी. यह ट्रेन 7 बजकर 20 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी और 11:43 पर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर. दो ही स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव है. कुल मिलाकर 6 घंटे 15 मिनट में यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली का सफर तय कर लेगी. दिल्ली से यह ट्रेन शाम करीब 4:30 बजे रवाना होगी और रात 10:45 पर लखनऊ पहुंच जाएगी.

Intro:कल से शुरू हो जाएगी तेजस में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग, चार अक्टूबर से ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी तेजस

लखनऊ। जिस ट्रेन का शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार है वह ट्रेन भी रैक से निकलकर ट्रैक पर दौड़ने को बेताब है। अब जल्द ही शहरवासियों का इंतजार और तेजस की ट्रैक पर दौड़ने की बेताबी भी खत्म होने वाली है। 15 दिन बाद जहां 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के हरी झंडी दिखाते ही लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए सुबह-सुबह यह ट्रेन रवाना होगी, वहीं कल से इस ट्रेन में सफर के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग भी यात्री करा सकेंगे। आईआरसीटीसी के अधिकारी इस कोशिश में जुटे हैं कि शाम तक हर हाल में तैयारियां पूरी कर ली जाएं, जिससे कल से यात्री देश की पहली प्राइवेट ट्रेन में ऑनलाइन आरक्षण करा सकें।


Body:तमाम खूबियों से लैस तेजस ट्रेन में सफर करने के लिए शहरवासी बेताब हैं। पिछले काफी दिनों से इस ट्रेन के संचालन की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब यह तय हो गया है कि 4 अक्टूबर को ऐशबाग के रैक से निकलकर लखनऊ जंक्शन के ट्रैक से यह ट्रेन नई दिल्ली के लिए सुबह 6:15 पर रवाना हो जाएगी। इस ट्रेन में सफर के लिए विंडो टिकट की कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में यात्रियों को ऑनलाइन आरक्षण कराना होगा। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यात्री अपनी सीट बुक करा सकेंगे। आईआरसीटीसी के अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि गुरुवार से यात्रियों को ट्रेन में ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा दे दी जाएगी। 'ईटीवी भारत' को आईआरसीटीसी के प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि शाम तक यह तय हो जाएगा कि गुरुवार से या फिर एक दिन बाद हर हाल में यात्रियों को तेजस ट्रेन में सीट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन शुरू कर दी जाए।


Conclusion:बता दें कि इस ट्रेन में यात्रियों को तमाम तरह की बेहतर सुविधाएं देने का प्लान है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण यात्रियों को दिया जाने वाला खाना है। यात्रियों को यात्रा के शुरुआत में ही वेलकम ड्रिंक्स और हाई क्वालिटी स्नेक्स परोसे जाने का प्लान है। इसके अलावा जब ट्रेन दोपहर में दिल्ली पहुंचे तो यात्रियों को स्नेक स्टाइल मील देने की भी योजना पर आईआरसीटीसी विचार कर रहा है। इसके अलावा यह भी योजना है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान फ्री अनलिमिटेड चाय और काफी उपलब्ध कराई जाए। 6:10 पर लखनऊ से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी और 12:25 पर दिल्ली पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 7 बजकर 20 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी और 11:43 पर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर। दो ही स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव है। कुल मिलाकर 6 घंटा 15 मिनट में यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली का सफर तय कर लेगी। दिल्ली से यह ट्रेन शाम करीब 4:30 बजे रवाना होगी और रात 10:45 पर लखनऊ पहुंच जाएगी।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.