लखनऊः तेजस ट्रेन को ट्रैक पर जल्द लाने के लिए अधिकारी जुट गए हैं. तेजस ट्रेन के अंदर की बेहतर व्यवस्था के साथ ही खानपान की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था पर भी आईआइसीटीसी का पूरा ध्यान है. इसके लिए आगामी 15 सितंबर को टेंडर निकालने की तैयारी है. चूंकि यह सुपर लग्जरी ट्रेन है, जिस तरह प्लेन में एयर होस्टेस रहती हैं. उसी तरह इस हाई फाई ट्रेन में महिलाएं खाना सर्व करें, इस पर भी विचार चल रहा है.
इसे भी पढ़े- ट्रेन में महिला देख शादी करने की हुई इच्छा, तो 2 साल के बच्चे का कर डाला किडनैप-पढ़िए पूरा मामला
आईआरसीटीसी से जुड़े अधिकारियों की मानें तो ट्रेन के अंदर खानपान की व्यवस्था के लिए 15 सितंबर को टेंडर खुलेगा. इसमें कई नामी-गिरामी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. तेजस के अंदर खाने-पीने का ठेका पाने के लिए कंपनियों में होड़ लगी है.
इसे भी पढ़े- रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस के नीचे आई महिला, देखें खौफनाक VIDEO
फिलहाल यह ट्रेन कब तक संचालित होगी, इस बारे में अधिकारी कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन नवरात्र में ट्रेन को लखनऊ से नई दिल्ली के बीच दौड़ने की संभावना जताई जा रही है. इस ट्रेन की खासियत यह है की सभी ट्रेनों की तुलना में तेज दौड़ेगी और यात्रियों के समय की बचत करेगी.