ETV Bharat / state

लखनऊ : तेजस के साथ "तेजस" का सफर बना यादगार, केक काटकर मनाया गया जन्मदिन - तेजस एक्सप्रेस में विमान जैसी सुविधाएं

कॉरपोरेट तेजस ट्रेन शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से लखनऊ से दिल्ली के रवाना हुई. यह देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है जिसका संचालन पूर्ण रूप से आईआरसीटीसी करेगी. वैसे ही खास मौके पर एक संयोग देखने को मिला. जहां तेजस नाम के एक बच्चे ने अपनी यात्रा को खास बनाने के लिए तेजस ट्रेन से सफर किया. इस दौरान आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने तेजस बच्चे का तेजस में केक काटकर जन्मदिन मनाया.

तेजस ट्रेन में तेजस का मनाया गया बर्थडे.
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:54 AM IST

लखनऊ : देश की पहली कॉरपोरेट तेजस ट्रेन लखनऊ से कानपुर वाया दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसी बीच इस ट्रेन में संयोगवस अपने माता-पिता के साथ तेजस नाम का बच्चा भी सफर कर रहा था. यह सुनकर रेलवे के सीएमडी भी काफी खुश हुए. क्योंकि तेजस ट्रेन के पहली बार संचालन के साथ तेजस नाम का ही बच्चा भी सफर कर रहा था. तेजस से मिलने ट्रेन के कोच में स्वयं आईआरसीटीसी और रेलवे के अधिकारी पहुंचे. इस दौरान यहां पर तेजस से केक कटवाया गया और जन्मदिन मनाया गया.

तेजस ट्रेन में तेजस का मनाया गया बर्थडे.

तेजस ट्रेन में संयोग से तेजस ने पहली बार किया सफर

  • देश की पहली प्राइवेट ट्रेन में अजब संयोग देखने को मिला, ट्रेन के पहली बार संचालन में तेजस नाम का एक बच्चा सफर कर रहा था.
  • सात साल के बच्चे तेजस ने पहली बार अपने माता पिता के साथ तेजस ट्रेन से कानपुर के लिए सफर शुरू किया.
  • माता-पिता और बच्चे तेजस ने ट्रेन के चित्र वाली स्पेशल टी-शर्ट भी बनवाकर पहन रखी थी.
  • खास बात यह है कि रास्ते में ही तेजस का तेजस ट्रेन में जन्मदिन मनाया गया.
  • देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं हैं.

तेजस ट्रेन के लिए अपना दिल्ली का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया. कानपुर के लिए तेजस से सफर करने के लिए टिकट कराया. मुझे लगता है कि ट्रेन बहुत ही अच्छी है और भविष्य में सफल होगी.
-मनोज कुमार श्रीवास्तव

लखनऊ : देश की पहली कॉरपोरेट तेजस ट्रेन लखनऊ से कानपुर वाया दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसी बीच इस ट्रेन में संयोगवस अपने माता-पिता के साथ तेजस नाम का बच्चा भी सफर कर रहा था. यह सुनकर रेलवे के सीएमडी भी काफी खुश हुए. क्योंकि तेजस ट्रेन के पहली बार संचालन के साथ तेजस नाम का ही बच्चा भी सफर कर रहा था. तेजस से मिलने ट्रेन के कोच में स्वयं आईआरसीटीसी और रेलवे के अधिकारी पहुंचे. इस दौरान यहां पर तेजस से केक कटवाया गया और जन्मदिन मनाया गया.

तेजस ट्रेन में तेजस का मनाया गया बर्थडे.

तेजस ट्रेन में संयोग से तेजस ने पहली बार किया सफर

  • देश की पहली प्राइवेट ट्रेन में अजब संयोग देखने को मिला, ट्रेन के पहली बार संचालन में तेजस नाम का एक बच्चा सफर कर रहा था.
  • सात साल के बच्चे तेजस ने पहली बार अपने माता पिता के साथ तेजस ट्रेन से कानपुर के लिए सफर शुरू किया.
  • माता-पिता और बच्चे तेजस ने ट्रेन के चित्र वाली स्पेशल टी-शर्ट भी बनवाकर पहन रखी थी.
  • खास बात यह है कि रास्ते में ही तेजस का तेजस ट्रेन में जन्मदिन मनाया गया.
  • देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं हैं.

तेजस ट्रेन के लिए अपना दिल्ली का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया. कानपुर के लिए तेजस से सफर करने के लिए टिकट कराया. मुझे लगता है कि ट्रेन बहुत ही अच्छी है और भविष्य में सफल होगी.
-मनोज कुमार श्रीवास्तव

Intro:तेजस ट्रेन में किया "तेजस" ने सफर, केक काटकर मना तेजस का जन्मदिन

लखनऊ। ये अजब संयोग ही है कि जब देश की पहली प्राइवेट ट्रेन जिसका नाम तेजस हो और उसका संचालन शुरू हुआ हो और कोई पहली बार ही ट्रेन में सफर कर रहा हो और उसका नाम भी तेजस ही हो। जी हां यह सच है। आज एक सात साल के बच्चे तेजस ने पहली बार अपने माता पिता के साथ तेजस ट्रेन से कानपुर के लिए सफर शुरू किया। इस दौरान माता पिता और बच्चे तेजस ने ट्रेन के चित्र वाली स्पेशल टी-शर्ट भी बनवाकर पहन रखी थी। सबसे खास बात यह है कि रास्ते में ही तेजस ट्रेन में बर्थडे केक भी तेजस से ही कटवा कर जन्मदिन मनाया गया। ईटीवी भारत ने तेजस के साथ ही उसके माता-पिता से भी बात की।


Body:तेजस ट्रेन लखनऊ से कानपुर के लिए रवाना हुई थी। इसी बीच इस ट्रेन में अपने माता-पिता के साथ तेजस भी सफर कर रहा था। तेजस से तेजस ट्रेन के कोच में मिलने स्वयं आईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव, कमर्शियल कंसलटेंट एमपी सिंह समेत आईआरसीटीसी और रेलवे के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान यहां पर तेजस से केक कटवाया गया और तेजस का जन्मदिन मनाया गया। यह सुनकर सीएमडी भी काफी खुश हुए कि जिस तेजस ट्रेन का पहली बार संचालन हुआ और पहली बार ही उस ट्रेन में तेजस नाम का ही बच्चा भी सफर कर रहा है। उन्होंने इसीलिए तेजस से केक कटवाया, तेजस को खिलाया और तेजस ने सीएमडी को भी केक खिलाया। सीएमडी के साथ ही सभी अधिकारी पर इस मौके पर काफी खुश नजर आए। तेजस से ईटीवी भारत में पहली बार ट्रेन में सफर करने के बारे में पूछा तो वह काफी खुश नजर आया। तेजस में सीएमडी द्वारा केक खिलाए जाने पर भी काफी खुशी जाहिर की। तेजस ने कहा कि केक काफी अच्छा था और तेजस ट्रेन भी बहुत अच्छी है। तेजस से सफर के लिए तेजस की टीशर्ट के साथ ही माता-पिता ने भी अपने लिए खास तौर पर तेजस ट्रेन और चारबाग रेलवे स्टेशन की तस्वीर वाली टीशर्ट प्रिंट कराई थी। पूरी ट्रेन में यह फैमिली बिल्कुल अलग नजर आई। तेजस की मम्मी ने बताया कि ये ट्रेन काफी अच्छी है और आज मुझे बहुत अच्छा लगा कि सीएमडी ने मेरे बेटे को केक खिलाया क्योंकि ट्रेन और मेरे बेटे का नाम एक ही है।


Conclusion:तेजस के पिता मनोज कुमार श्रीवास्तव कहते हैं कि मेरे बच्चे की पहली जर्नी है और उसका नाम और इस ट्रेन का नाम तेजस ही है तो मैंने सोचा कि इस जर्नी को कैसे यादगार बनाया जाए जो हमेशा मेमोरेबल रहे इसलिए मैंने तेजस ट्रेन से सफर किया। मुझे लगता है कि यह एयरोप्लेन की बेस्ट सब्स्टीट्यूट है। मनोज बताते है कि तेजस ट्रेन के लिए अपना दिल्ली का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। कानपुर के लिए तेजस से सफर करने के लिए टिकट कराया। मुझे लगता है कि ट्रेन बहुत ही अच्छी है और भविष्य में सफल होगी।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.