लखनऊ : राजधानी में एक युवक पर किशोरी से दोस्ती कर उसको शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. जिसके बाद किशोरी ने युवक के खिलाफ काकोरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर छह वर्ष तक प्रताड़ित किया. पीड़िता के मुताबिक, इस बीच वह अपने परिवार के साथ दो साल तक नोएडा में रही, वहां भी आरोपी ने पहुंचकर उसके साथ सम्बन्ध बनाए. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, छह साल पहले किशोरी की दोस्ती काकोरी के दोना गांव के रहने वाले मनीष गौतम से फोन काल के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों लोगों की बातें होने लगीं. करीब छह वर्ष पूर्व आरोपी ने किशोरी को मिलने के लिए बुलाया. घुमाने के बहाने वह उसे एक मकान में लेकर गया, जहां आरोपी ने किशोरी के साथ दुराचार किया. विरोध करने पर आरोपी ने जल्द शादी करने का भरोसा दिया. इसके बाद मनीष लगातार यौन शोषण करता रहा. शादी के लिए कहने पर वह दहेज की मांग करने लगा. पीड़िता के अनुसार दो वर्ष पूर्व वह पिता के साथ नोएडा चली गई थी, वहां पहुंच कर भी आरोपी ने उससे मुलाकात की थी.
थाना प्रभारी काकोरी विजय कुमार यादव के मुताबिक, 'किशोरी ने आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई की शादी का वादा कर युवक ने उसके साथ 6 साल तक शारीरिक शोषण किया. पीड़िता की तहरीर पर दुराचार की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. इंस्पेक्टर ने यह भी बताया जब पीड़िता के साथ आरोपी युवक ने यौन संबंध बनाए तब पीड़िता नाबालिग थी.'